Chhaava Collection Day 26: रुकने का नाम नहीं ले रही विक्की की फिल्म, 26वें दिन की कमाई के बाद 'छावा' ने तोड़े ये रिकॉर्ड्स
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में अपने बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. होली के मौके पर 'छावा' ने बॉलीवुड की टॉप 5 फिल्मों में एंट्री ले ली है. चलिए जानते हैं कि 26वें दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है.
Chhaava Box Office Collection Day 26: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' साल 2025 की पहली बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई है और रिलीज के चौथे हफ्ते में भी मजबूत बनी हुई है. हालांकि वीकेंड पर फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक कमाई की, लेकिन वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई. हालांकि होली की छुट्टी के कारण फिल्म की कमाई में फिर से रफ्तार आने की उम्मीद है.
रुकने का नाम नहीं ले रही विक्की कौशल की फिल्म
तीसरे हफ्ते के अंत तक छावा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 84.05 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद के दिनों में फिल्म के कलेक्शन में 91 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई क्योंकि इसने शनिवार को 16.75 करोड़ रुपये और रविवार को 10.75 करोड़ रुपये कमाए. सप्ताहांत के बाद फिल्म ने सोमवार को कलेक्शन में 44 प्रतिशत की गिरावट देखी, जिसने 6 करोड़ रुपये कमाए. मंगलवार को फिल्म में गिरावट जारी रही क्योंकि इसने 5.15 करोड़ रुपये कमाए.
सैकनिल्क के अनुसार विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अभिनीत फिल्म 'छावा' ने विदेशों में 85.15 करोड़ रुपये कमाए, जबकि भारत में इसका टोटल कलेक्शन 627.35 करोड़ रुपये रहा. मंगलवार को अपनी रिलीज के 26वें दिन तक 'छावा' ने दुनियाभर में कुल 712.5 करोड़ रुपये कमाए थे. लक्ष्मण उटेकर निर्देशित 'छावा' मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और मुगल सम्राट औरंगजेब के खिलाफ उनके युद्ध पर आधारित फिल्म है.
बॉलीवुड की टॉप 5 फिल्मों में शामिल हुई 'छावा'
आपको बताते चलें कि बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म शाहरुख खान की 'जवान' है. इस फिल्म ने 640.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे नंबर पर श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' है. इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने 597.99 करोड़ रुपये छापे थे. तीसरे नंबर पर रणबीर कपूर की एनिमल है तो चौथे नंबर पठान थी. लेकिन अब विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने अपनी जगह चौथे नंबर पर बना ली है और पठान पांचवें नबंर पर आ गई है.
Also Read
- Thalpathy Vijay Y Security: होली पर साउथ सुपरस्टार के लिए खुशखबरी, इफ्तार पार्टी विवाद के बीच विजय थलापति को इस दिन मिलेगी Y सिक्योरिटी
- इफ्तार पार्टी में विजय थलापति ने किया था मुसलमानों का अपमान? जानें क्यों हुआ था विवाद
- Kartik Aaryan Girlfriend: किसे डेट कर रहे हैं कार्तिक आर्यन? मां ने कंफर्म किया रिश्ता, मिल गई डॉक्टर बहू!