Vicky Kaushal and Katrina Kaif: बॉलीवुड के मशहूर कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की लव स्टोरी हमेशा से ही चर्चा में रही है. दोनों ने दिसंबर 2021 में शादी की थी, लेकिन उससे पहले उन्होंने अपने रिश्ते को कभी सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया था. अब विक्की कौशल ने अपनी पत्नी कैटरीना से हुई पहली मुलाकात के बारे में खुलकर बात की है.
अब तक यह माना जाता था कि विक्की और कैटरीना की पहली मुलाकात जोया अख्तर के घर पर हुई थी, जैसा कि कॉफी विद करण में करण जौहर ने खुलासा किया था. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्की ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुई थी.
मीडिया के साथ एक खास बातचीत के दौरान विक्की ने बताया कि वे पहली बार एक अवॉर्ड शो के मंच के पीछे कैटरीना से मिले थे. उन्होंने कहा: 'मैं उस शो को होस्ट कर रहा था, और शायद यह पहली बार था जब मैं उनसे मिला और बातचीत की. स्टेज पर तो जो ईयरपीस में गाइडेंस मिलती है, वो सब स्क्रिप्टेड होता है, लेकिन स्टेज के पीछे हमने पहली बार औपचारिक रूप से एक-दूसरे को इंट्रोड्यूस किया. कौन जानता था कि आगे क्या होगा!'
जब विक्की से पूछा गया कि क्या वो कैटरीना से मिलने के दौरान नर्वस थे, तो उन्होंने साफ इनकार करते हुए कहा, 'नहीं, नहीं. नर्वस क्या होना था… लेकिन वो बेहद प्यारी थीं. मुझे नहीं पता था कि वो मुझे जानती होंगी, लेकिन वो बहुत ही प्यारी थीं.'
विक्की और कैटरीना की शादी को तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं और अक्सर उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर अफवाहें उड़ती रहती हैं. कई बार खबरें आईं कि वे माता-पिता बनने वाले हैं, लेकिन ये सिर्फ अफवाहें साबित हुई हैं.
इन दिनों विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म 'छावा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की बायोपिक है और 14 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली है.