menu-icon
India Daily

कटरीना को सरप्राइज नहीं दे पाते हैं विक्की कौशल, बताया अनरोमांटिक, कैसे बन गई जोड़ी?

विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म में विक्की कौशल के साथ तृप्ति डिमरी हैं. दोनों की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. फिल्म के आने के पहले से ही इसका एक गाना नंबर वन ट्रेंड कर रहा है. इस बीच विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी के बारे में कई खुलासे किए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
katrina kaif
Courtesy: Social Media

विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बैड न्यूज को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म के आने के पहले से ही इसका एक गाना नंबर वन ट्रेंड कर रहा है. जी हां, हम गाने ‘तौबा-तौबा’ की बात कर रहे हैं. इस गाने में हर तरफ विक्की कौशल के मूव्स की बात हो रही है. खुद सलमान खान ने भी विक्की के डांस स्टेप की तारीफ की थी. अभी हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी कटरीना के बारे में खुलकर बात करते दिखे. 

दरअसल, विक्की कौशल ने कटरीना कैफ से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए बताया कि वह पहली बार उनसे एक अवार्ड शो में मिले थे. जहां उन्होंने स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस के एक पार्ट के तौर पर अदाकारा को प्रपोज किया था. वहीं विक्की ने यह भी कहा कि उनकी पत्नी के हिसाब से वो बहुत अनरोमांटिक हैं.

विक्की कौशल को कैटरीना कैफ अनरोमांटिक उपहार देने वाला कहती हैं

Vicky Kaushal ने बताया कि वह मुझसे कहती हैं कि तुम गिफ्ट देने में भी काफी खराब हो तुम्हें नहीं पता कि मुझे क्या गिफ्ट देना चाहिए. से आगे पूछा गया कि क्या वह कटरीना से पहली बार मिलने को लेकर नर्वस थे तो एक्टर ने कहा, “नहीं, मैं नहीं था! मैं उनसे एक अवॉर्ड फंक्शन में मिला था. मैं उस इवेंट को होस्ट कर रहा था. मंच पर जाने से पहले मैं उनसे स्टेज के पीछे मिला था. वह पहली बार था जब हम दोनों ने एक दूसरे को अपना इंट्रोडंक्शन कराया.

उरी एक्टर ने बताया कि जब मैंने उनसे शादी की तो हमारी शादी की सारी अरेंजमेंट कटरीना ने ही करवाई थी. मैंने उनसे कहा कि तुम्हें जो ठीक लगे वो करना. हमारी शादी 3 दिन तक चली और उसमें हर एक चीज कटरीना के मन का था और वो तीन दिन मेरे लिए सबसे खास थे.