Pushpalatha Passed Away: साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस पुष्पलता का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री पुष्पलता का लंबी बीमारी से जूझने के बाद 87 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्ट्रेस पुष्पलता ने अपने करियर में तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ इंडस्ट्री में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है.
Pushpalatha Passed Away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री पुष्पलता का लंबी बीमारी से जूझने के बाद 87 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्ट्रेस पुष्पलता ने अपने करियर में तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ इंडस्ट्री में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है.जैसे ही अभिनेत्री पुष्पलता के निधन की खबर आई, कई सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और इसे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया है.
साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस पुष्पलता का निधन
पुष्पलता का मंगलवार को चेन्नई में निधन हो गया. वह 87 वर्ष की थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंबे समय तक इलाज के बाद उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उनकी मौत हो गई. पुष्पलता के अभिनय करियर की शुरुआत 1955 की फिल्म नल्ला थंगई में एक छोटी सी भूमिका से हुई.
100 से अधिक फिल्मों में दीं दिखाई
उन्होंने 1962 में कोंगा नट्टू थंगम में मुख्य भूमिका निभाई. एक एक्ट्रेस के रूप में अपने करियर के दौरान, वह तमिल, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में 100 से अधिक फिल्मों में दिखाई दीं, जिनमें सारदा, आलयामणि, पार मगले पार और कल्याणरमन जैसी फिल्में शामिल हैं.
87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
कोयंबटूर के मेट्टुपालयम में जन्मी पुष्पलता एक कैथोलिक चेट्टीनाड परिवार से थीं. उनकी शादी दिग्गज अभिनेता एवीएम राजन से हुई थी. पुष्पलता के परिवार में उनके पति, उनकी दो बेटियां और पोते-पोतियां हैं. बता दें कि नानुम ओरु पेन की शूटिंग के दौरान पुष्पलता को अभिनेता और निर्माता एवीएम राजन से प्यार हो गया और बाद में दोनों ने शादी कर ली थी. इस कपल की दो बेटियां थीं, जिनमें से एक तमिल अभिनेत्री महालक्ष्मी थीं. पुष्पलता एक वेल ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर और फिल्म निर्माता भी थीं. पुष्पलता को आखिरी बार 1999 में श्री भारती द्वारा निर्देशित फिल्म पूवसम में देखा गया था.
Also Read
- Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किया खुलासा, रूस ने कितने हजार यूक्रेनी नागरिकों का किया नरसंहार, चौंकाने वाले हैं आंकड़े
- KBC 16: ऐश्वर्या राय की खूबसूरती को लेकर अमिताभ बच्चन ने बोल दी ऐसी बात, केबीसी में कंटेस्टेंट की भी हो गई बोलती बंद!
- कभी किराया भरने तक के भी नहीं थे पैसे, आज इतने करोड़ के मालिक हैं श्रेयस तलपड़े, जानें कितनी है नेटवर्थ