वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर काफी चर्चा में हैं. अभी हाल ही में एक्टर को एक हिंदी चैनल में देखा गया जहां उन्होंने अपने फिल्मी करियर से लेकर पर्सनल लाइफ तक की कई अहम बातें साझा की. खासकर, उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' पर चर्चा की और इस फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी दी.
वरुण धवन ने इवेंट में 'बेबी जॉन' फिल्म के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में उनके किरदार के साथ कई दिलचस्प मोड़ और इमोशनल पहलू जुड़े हुए हैं, जो दर्शकों को सिनेमाघरों में बांधे रखेंगे. साथ ही, वरुण ने यह भी कहा कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है क्योंकि इसमें वह एक अलग तरह के किरदार में नजर आएंगे, जो दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाएगा.
इवेंट के दौरान, वरुण धवन ने अपनी मां करुणा धवन की सेहत पर भी बात की. डॉक्टर नरेश त्रेहान और डॉक्टर शिव कुमार सरीन के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए, वरुण ने उनसे सवाल किए कि मां की सेहत के लिहाज से उनका ध्यान किस तरह से रखा जा सकता है. डॉक्टरों ने इस विषय पर जवाब देते हुए वरुण को अपनी मां की सेहत से जुड़ी जरूरी बातें समझाईं.
इवेंट के दौरान, वरुण धवन के साथ कुछ मजेदार पल भी आए. आरजे लकी, जो इस दौरान धर्मेंद्र के रूप में आए थे, इन्होंने वरुण को डांस करते हुए गुब्बारे फुलाने का चैलेंज दिया. वरुण ने बिना किसी हिचकिचाहट के इस चैलेंज को स्वीकार किया और अपनी बेहतरीन डांस मूव्स से सबको इम्प्रेस कर दिया. यह पल इवेंट का हाईलाइट बन गया और सभी दर्शक इस पर खूब खुश हुए.
इवेंट के दौरान एक मजेदार सवाल भी हुआ. आरजे लकी ने डॉक्टर नरेश त्रेहान से पूछा कि वरुण के फेफड़ों की हेल्थ कैसी होगी, खासकर जब वह इतनी एक्टिविटी करते हैं और डांस जैसी शारीरिक गतिविधियों में भाग लेते हैं. डॉक्टर त्रेहान ने जवाब देते हुए कहा कि वरुण की सेहत शानदार है और वह फिटनेस के मामले में काफी ध्यान रखते हैं.
इस दौरान, वरुण ने खुद भी एक सवाल पूछा, जो उनके पेरेंट्स से जुड़ा था. उन्होंने डॉक्टरों से पूछा कि पेरेंट्स की सेहत को लेकर उन्हें क्या खास ध्यान रखना चाहिए, खासकर जब वह उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचते हैं. डॉक्टरों ने इस पर भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जो वरुण और उनके परिवार के लिए फायदेमंद हो सकते हैं.