Valentine Day 2025: 'मैं तुम्हें पागलों की तरह...', वैलेंटाइन डे पर सुकेश ने लुटाया जैकलीन पर प्यार, गिफ्ट में दे दी ये बड़ी चीज
वैलेंटाइन डे के मौके पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश ने एक रोमांटिक लेटर भेजा है. अब सुकेश का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लेटर में सुकेश ने जैकलीन को "बेबी गर्ल" लिखा.
Valentine Day 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के प्यार में पागल कथित ठग सुकेश चन्द्रशेखर ने एक बार फिर एक्ट्रेस पर खूब प्यार लुटाया है. वैलेंटाइन डे के मौके पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश ने एक रोमांटिक लेटर भेजा है. अब सुकेश का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लेटर में सुकेश ने जैकलीन को "बेबी गर्ल" लिखा और उनके एक्ट्रेस के लिए अपने प्यार का इजहार किया.
वैलेंटाइन डे पर सुकेश ने लुटाया जैकलीन पर प्यार
सुकेश यहीं नहीं रुका उसने लेटर में आगे लिखा- "बेबी, आप हमेशा काम की शूटिंग के लिए दुनिया भर में उड़ान भरती रहती हैं, अब इस जेट के साथ, आपकी जर्नी आपकी पसंद और सुविधा के अनुसार बेहद आसान हो जाएगी." बता दें कि सुकेश चन्द्रशेखर, 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं. उसके जैकलीन के साथ रिश्ते में होने की अफवाह थी. हालांकि एक्ट्रेस ने बार-बार सुकेश के साथ किसी भी तरह के रिश्ते में होने से इनकार किया है.