menu-icon
India Daily

Valentine Day 2025: 'मैं तुम्हें पागलों की तरह...', वैलेंटाइन डे पर सुकेश ने लुटाया जैकलीन पर प्यार, गिफ्ट में दे दी ये बड़ी चीज

वैलेंटाइन डे के मौके पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश ने एक रोमांटिक लेटर भेजा है. अब सुकेश का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लेटर में सुकेश ने जैकलीन को "बेबी गर्ल" लिखा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Valentine Day 2025
Courtesy: social media

Valentine Day 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के प्यार में पागल कथित ठग सुकेश चन्द्रशेखर ने एक बार फिर एक्ट्रेस पर खूब प्यार लुटाया है. वैलेंटाइन डे के मौके पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश ने एक रोमांटिक लेटर भेजा है. अब सुकेश का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लेटर में सुकेश ने जैकलीन को "बेबी गर्ल" लिखा और उनके एक्ट्रेस के लिए अपने प्यार का इजहार किया. 

वैलेंटाइन डे पर सुकेश ने लुटाया जैकलीन पर प्यार

सुकेश ने लिखा- "बेबी गर्ल, सबसे पहले तुम्हें वैलेंटाइन डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, बेबी इस साल की शुरुआत बहुत सारी पॉजिटिविटी और हमारे लिए बहुत खास चीजों के साथ हुई है, और यह वैलेंटाइन भी बेहद खास है क्योंकि यह हमारी लाइफ के बाकी वैलेंटाइन डे एक साथ बिताने से बस एक कदम दूर है. बेबी, इससे पहले कि मैं आगे कुछ कहूं, मैं एक पल के लिए कहना चाहता हूं, जैकी, मैं तुमसे सच में बहुत प्यार करता हूं, तुम दुनिया के सबसे अच्छे वेलेंटाइन हो, मैं तुम्हें पागलों की तरह प्यार करता हूं."

गिफ्ट में दे दी ये बड़ी चीज

प्यारभरा लेटर लिखने के बाद सुकेश ने आगे बताया कि वह वैलेंटाइन डे पर जैकलीन को एक प्राइवेट जेट गिफ्ट कर रहे हैं. इतना ही नहीं सुकेश ने बताया कि जो वह जैकलीन को जेट गिफ्ट में दे रहे हैं उस जेट पर एक्ट्रेस के नाम का पहला लेटर लिखा हुआ है. साथ ही जेट का रजिस्ट्रेशन नंबर भी एक्ट्रेस की डेट ऑफ बर्थ है.

सुकेश यहीं नहीं रुका उसने लेटर में आगे लिखा- "बेबी, आप हमेशा काम की शूटिंग के लिए दुनिया भर में उड़ान भरती रहती हैं, अब इस जेट के साथ, आपकी जर्नी आपकी पसंद और सुविधा के अनुसार बेहद आसान हो जाएगी." बता दें कि  सुकेश चन्द्रशेखर, 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं. उसके जैकलीन के साथ रिश्ते में होने की अफवाह थी. हालांकि एक्ट्रेस ने बार-बार सुकेश के साथ किसी भी तरह के रिश्ते में होने से इनकार किया है.