Valentine Day 2025: दुनियाभर में आज लोग वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर हर कोईअपने पार्टनर को स्पेशल फील करा रहा है. वहीं प्यार का दिन हो और बॉलीवुड कपल्स की बात ना हो ऐसा हो नहीं सकता है. वैलेंटाइन डे के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स कपल भी खास अंदाज में एक दूजे को वैलेंटाइन डे विश कर रहे हैं. बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से लेकर बिपाशा बसु तक हर कोई अपने पति संग फोटोज शेयर कर रहा है. फैंस भी कपल की तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
किसी ने किया लिपलॉक तो किसी ने हाथ से बनाया दिल
14 फरवरी के दिन कई एक्ट्रेसेस ने अपने पतिदेव को रोमांटिक अंदाज में वैलेंटाइन डे विश किया है. एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पति और एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ अपनी कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में कपल एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे है. पोस्ट के साथ, बिपाशा ने लिखा, “मंकीलव. मैं तुमसे प्यार करती हूं मेरे मंकी, अभी और हमेशा, हर दिन, हर दिन, और भी ज्यादा. सभी को वैलेंटाइन डे की बेस्ट विशेज."
इसी के साथ एक्ट्रेस सोनम कपूर ने वैलेंटाइन के मौके पर अपने पति के साथ रोमांटिक तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है. शेयर की गई फोटोज में दोनों ही बेहद खुश दिख रहे हैं. इन फोटो को शेयर करते हुए सोनम में पति के लिए दिल छू लेने वाली पोस्ट भी लिखी है. सोनम ने लिखा, “ मैं हमेशा तुम्हारे लिए ग्रेटिट्यूड हूं, मेरा हमेशा का क्रश, जो बिस्तर को पकड़ता है और कंबल चुरा लेता है, लेकिन मैं अब भी तुम्हें ऑनलाइन शॉपिंग से ज्यादा प्यार करती हूं... बस मेरे फ्राइज़ के बारे में मत पूछो!”
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. अब 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर एक्ट्रेस ने पति निक जोनस के साथ कई फोटोज शेयर की है. इन तस्वीरों में प्रियंका और निक एक साथ काफी प्यारे लग रहे हैं. फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'इसकी शुरुआत कैसे हुई.. यह कैसा चल रहा है...मेरे हमेशा के लिए वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं, वैलेंटाइन'
वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी अपने पति राज कुंद्रा को खास अंदाज में वैलेंटाइन विश किया, एक्ट्रेस ने अपने पति संग अपनी एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर में कपल हाथ से दिल बनाते हुए नजर आ रहे हैं. पोस्ट में शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, "बॉयफ्रेंड, वैलेंटाइन... सौभाग्य से उसके लिए, पति भी."
इसी के साथ वैलेंटाइन डे के दिन सोहा अली खान ने खुलेआम अपने पति कुणाल पर प्यार बरसाया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्पेशल फोटो शेयर की. इस फोटो में सोहा और कुणाल कैमरे के सामने लिपलॉक करते हुए नजर आ रहे हैं.