menu-icon
India Daily

Val Kilmer Death: 65 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए बैटमेन स्टार वैल किल्मर, इस बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वैल किल्मर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर का 65 की उम्र में निधन हो गया है. उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने इस बात की जानकारी दी कि उनके पिता निमोनिया बीमारी से जूझ रहे थे, जिस वजह से उनका निधन हुआ है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Val Kilmer Death:
Courtesy: social media

Val Kilmer Death: हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वैल किल्मर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर का 65 की उम्र में निधन हो गया है. उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने इस बात की जानकारी दी कि उनके पिता निमोनिया बीमारी से जूझ रहे थे, जिस वजह से उनका निधन हुआ है. उन्होंने द न्यूयॉर्क टाइम्स को यह भी बताया कि अभिनेता को 2014 में गले के कैंसर का पता चला था, लेकिन वह ठीक हो गए थे.

65 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए बैटमेन स्टार वैल किल्मर

किल्मर के परिवार में उनकी बेटी मर्सिडीज और बेटा जैक हैं. बता दें कि वैल किल्मर ने साल 1984 में 'टॉप सीक्रेट' नामक स्पूफ फिल्म से अपनी शुरुआत की थी. उनकी कुछ सुपरहिट फिल्मों में 'टॉप गन', 'रियल जीनियस', 'विलो', 'हीट' और 'द सेंट' शामिल हैं. 1991 में उन्होंने ओलिवर स्टोन की 'द डोर्स' में गायक मॉरिसन के रूप में अपने करियर की सबसे यादगार भूमिकाओं में से एक निभाई. 

इन फिल्मों के लिए जाने जाते थे एक्टर

रिपोर्ट्स के अनुसार किल्मर अपनी भूमिका में इतने डूब गए थे कि उन्होंने लगभग एक साल तक दिग्गज गायक जैसे कपड़े भी पहने. 1995 में किल्मर ने 1995 की 'बैटमैन फॉरएवर' में माइकल कीटन की जगह ली. हालांकि उन्हें अपने परफॉर्म के लिए दर्शकों से मिक्स रिस्पॉन्स मिला. बाद में 1997 की फ़िल्म 'बैटमैन एंड रॉबिन' में उनकी जगह जॉर्ज क्लूनी ने ले ली.

लाइफ पर बेस्ड बनाई गई थी 'वैल' डॉक्यूमेंट्री

एक्टर कैंसर की वजह से बोल नहीं सकते थे, लेकिन फिर भी 2021 में टॉम क्रूज़ की 'टॉप गन: मेवरिक' साइन करने के बाद काम पर लौट आए. उस साल के बाद में उनके जीवन पर आधारित 'वैल' डॉक्यूमेंट्री रिलीज की गई थी. डॉक्यूमेंट्री में यह खुलासा किया गया कि उनके बेटे ने अभिनेता की आवाज दी और निर्माताओं ने उनकी आवाज का इस्तेमाल किया जिसे उन्होंने सालों से रिकॉर्ड किया था.

बताते चलें कि किल्मर लॉस एंजिल्स में पैदा हुए और चैट्सवर्थ में पले-बढ़े. ब्रॉडवे और टेलीविजन शो में आने से पहले उन्होंने हॉलीवुड प्रोफेशनल स्कूल और जूलियार्ड स्कूल में पढ़ाई की. उन्होंने 'द प्रिंस ऑफ़ इजिप्ट' सहित कई एनिमेटेड फ़िल्मों के लिए अपनी आवाज भी दी. एक्टर ने रॉबर्ट डाउनी जूनियर, डेनज़ल वाशिंगटन सहित कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ भी काम किया. वैल किल्मर को 'ज़ोरो' में उनके काम के लिए बेस्ट बोलचाल के काम के लिए ग्रैमी के लिए भी नॉमिनेट भी किया गया था.