Munna Bhaiya : तीन साल के लंबे इंतजार के बाद 5 जुलाई को प्राइम वीडियो पर मिर्जापुर का तीसरा सीजन रिलीज हुई. 2 सीजन में बवाल काटने के बाद लग रहा था कि बार भी मिर्जापुर में कुछ तगड़ा होने वाला है. लेकिन उम्मीद मुताबिक सीजन 3 सीजन 2 और 1 मुकबाले फीकी रही. कारण मुन्ना भैया बताए जा रहे हूं. 3 सीजन में मुन्ना भैया को फैंस ने मिस किया. उनके न होने पर फैंस बोल रहे हैं कि मुन्ना भैया के साथ मिर्जापुर 3 भी मर गया. लेकिन फैंस ने अगले सीजन में उनके आने के फॉर्मूला बता दिया है.
मिर्जापुर 3 में फैंस ने कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी और गुड्डू पंडित (अली फजल) का खुले दिल से स्वागत किया. वे बीना त्रिपाठी और गोलू (रसिका दुगल और श्वेता त्रिपाठी) को पहले से कहीं ज्यादा मजबूत देखकर भी खुश थे लेकिन सभी को मुन्ना भैया की कमी खल रही थी. कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि मुन्ना भैया के साथ मिर्जापुर 3 भी खत्म.
सोशल मीडिया पर फैंस मिर्जापुर 3 में मुन्ना भैया के न होने पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने बता दिया कि किस फॉर्मूला के तहत मुन्ना भैया की सजीन 4 में एंट्री हो सकती है.
यजूर ने लिखा- कालीन भैया की तीसरी वाइफ बीना त्रिपाठी के जरिए मुन्ना मिन्ना भैया की वापसी संभव है. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि शायद मुन्ना भैया ने अपने हमशक्ल को सीजन में भेजा हो और चौथे सीजन में वह खुद ही प्रकट हो जाए.
एक यूजर ने लिखा कि आएंगे- मुन्ना भैया आएंगे मीना जी के गोद में हैं. फैंस ने मुन्ना भैया के कैरेक्टर को लेकर बवाल काट दिया है. अब मेकर्स क्या करते हैं ये तो सीजन फोर में पता चलेगा.