Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर अपने बयानों के लिए इंटरनेट पर ध्यान आकर्षित करती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में, उर्वशी ने दावा किया कि लोग शाहरुख खान के बाद उन्हें 'बेस्ट प्रमोटर' कहते हैं. जिसके बाद रेडिट ने उनके इस कमेंट के बाद एक्ट्रेस का जमकर मजाक उड़ाया
जब उनसे पूछा गया कि लोगों द्वारा उन्हें आत्म-मुग्ध कहने पर उनका क्या रिएक्शन है, तो उर्वशी ने कहा, 'मैं अपने काम में पूरी तरह से डूबी रहती हूं. अगर लोग ऐसा कह रहे हैं, तो वे यह भी कहते हैं कि शाहरुख खान के बाद उर्वशी रौतेला फिल्मों के प्रमोशन के मामले में सबसे अच्छी प्रमोटर हैं. यही कारण है कि रीचर सीजन 3 के हॉलीवुड मेकर्स ने भी अपने शो के प्रमोशन के लिए मुझसे संपर्क किया. तो इसके पीछे एक कारण है, और यह तारीफ का पल है. प्रमोटर के रूप में, अगर हम कलाकार फिल्म का प्रचार नहीं करेंगे, तो कौन करेगा?'
एक Reddit यूजर ने एक्ट्रेस के इंटरव्यू का एक वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें वह यह भी बात करती दिखीं कि कैसे वह बच्चों को डांस सिखाती थीं और डाकू महाराज के बाद IMDb की नंबर 1 स्टार बनने के बारे में. Reddit यूजर्स ने उर्वशी को भ्रमित बताते हुए मजेदार रिएक्शन साझा किया.
I can proudly say that I was in Daaku Maharaj Era !!
byu/Your_Friendly_Panda inBollyBlindsNGossip
एक Reddit यूजर ने लिखा, 'वह यह सब जानबूझकर कह रही है, ताकि उसे ट्रोल किया जा सके और उसके बारे में बातचीत शुरू हो सके. वह अच्छी तरह जानती है कि वह क्या कर रही है. जब भी वह कुछ अपमानजनक कहती है, तो उसे और अधिक ध्यान मिलता है, वह सुर्खियों में बनी रहती है. यह सब उसकी रणनीति का हिस्सा है.' दूसरे ने लिखा, 'वह शर्मनाक है, लेकिन उसके शर्मनाक व्यवहार में आत्मविश्वास है.' तीसरे ने लिखा, 'अरे, कम से कम उसने खुद को SRK से आगे तो नहीं रखा.'
काम की बात करें तो उर्वशी अगली बार सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट में एक डांस नंबर में नजर आएंगी. सॉरी बोल नामक इस गाने को दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. जहां कुछ लोगों ने उर्वशी के डांस मूव्स की तारीफ की, वहीं कुछ ने गाने की धुन की तुलना टिप टिप बरसा पानी से की.