रोल्स रॉयस कलिनन के मालिकों में शामिल हुईं Urvashi Rautela, बनीं ₹12 करोड़ की कार खरीदने वाली पहली एक्ट्रेस

उर्वशी रौतेला ₹12 करोड़ की लग्जरी कार 'रोल्स रॉयस कलिनन' खरीदने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस बन गई हैं. इससे पहले यह कार बॉलीवुड और बिजनेस जगत के कई दिग्गजों के पास थी, लेकिन अब उर्वशी भी इस एक्सक्लूसिव लिस्ट में शामिल हो गई हैं.

Social Media

Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उर्वशी ₹12 करोड़ की लग्जरी कार 'रोल्स रॉयस कलिनन' खरीदने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस बन गई हैं. इससे पहले यह कार बॉलीवुड और बिजनेस जगत के कई दिग्गजों के पास थी, लेकिन अब उर्वशी भी इस एक्सक्लूसिव लिस्ट में शामिल हो गई हैं.

रोल्स रॉयस कलिनन को इससे पहले मुकेश अंबानी, शाहरुख खान, अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, अल्लू अर्जुन और भूषण कुमार जैसे मशहूर हस्तियों ने खरीदा था. लेकिन अब उर्वशी इस लग्जरी SUV को खरीदने वाली पहली एक्ट्रेस बन गई हैं.

रोल्स रॉयस कलिनन के मालिकों में शामिल हुईं उर्वशी

कुछ दिनों पहले उर्वशी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह रोल्स रॉयस कार से बाहर निकलती नजर आ रही थीं. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने यह शानदार गाड़ी खरीदी है, जिसे अब रिपोर्ट्स में कन्फर्म किया गया है.

रोल्स रॉयस कलिनन खरीदने के साथ-साथ उर्वशी रौतेला इंस्टाग्राम फोर्ब्स रिच लिस्ट में भी शामिल हो चुकी हैं. इस साल की शुरुआत से ही उर्वशी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं—चाहे वह उनके वायरल इंटरव्यू हों, डाकू महाराज की सफलता हो, या फिर ICC चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उनके वीडियो और डांस पर चर्चाएं.

डाकू महाराज और दबिडी दबिडी गाना वायरल

उर्वशी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'डाकू महाराज' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने एक अहम किरदार निभाया था. इस फिल्म का गाना 'दबिडी दबिडी' भी काफी चर्चा में रहा था, लेकिन इसकी कोरियोग्राफी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई.

नेटिजेंस ने नंदमुरी बालकृष्ण का उर्वशी के साथ अनुचित व्यवहार किए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी. इस पर जवाब देते हुए, उर्वशी ने हॉलीवुड रिपोर्टर से कहा, 'रिहर्सल के दौरान सब कुछ सहज और कंट्रोल में था. लेकिन जब शूटिंग हुई, तब यह आकलन करना मुश्किल हो गया कि लोग कोरियोग्राफी के बारे में इस तरह से क्यों बात कर रहे हैं. हमें नहीं पता था कि इसे इस तरह से लिया जाएगा, क्योंकि रिहर्सल के दौरान सब कुछ योजना के मुताबिक था.'

फिलहाल उर्वशी की किसी नई फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 'वेलकम टू द जंगल' और 'कसूर 2' में नजर आ सकती हैं.