उर्वशी रौतेला एक्टिंग से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. उर्वशी रौतेला एक्ट्रेस होने के साथ-साथ, वह एक मॉडल और ब्यूटी पेजेंट विनर भी हैं. उर्वशी रौतेला अक्सर किसी न किसी कारण से लाइमलाइट में आ जाती हैं और इन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जाता है. कभी इनकी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी इनके किसी पोस्ट के कारण एक्ट्रेस को काफी कुछ सुनना पड़ता है.
उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फॉलोअर्स के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं. अभी हाल ही में इन्होंने एक पोस्ट किया जिसके कारण इनको काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. Urvashi Rautela ने 21 अगस्त, 2024 को अपने इंस्टाग्रम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने दिखाया कि उनका हाथ कट गया है और वह हॉस्पिटल में बैठी हुईं हैं. इस मामले पर उनकी टीम की तरफ से कोई अपडेट शेयर नहीं किया गया. लेकिन एक्ट्रेस के कैप्शन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'मेरे लिए प्रार्थना करें.' वीडियो में उर्वशी हॉस्पिटल में नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने चेहरे पर मास्क लगाया है और सोफे पर बैठी किताब पढ़ती दिखाई दे रही हैं.' क्लिप को देखने के बाद हर कोई हैरान है कि इतनी छोटी सी चोट के लिए हॉस्पिटल में भर्ती? वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स इसको पी आर स्टंट बता रहे हैं.
अपने अस्पताल में भर्ती होने के इस वीडियो को शेयर करते ही उर्वशी रौतेला बुरी तरह से ट्रोल हो गईं. नेटिजन्स ने एक्ट्रेस को इसके लिए खूब खरी-खोटी सुनाया. एक यूजर ने लिखा, 'ओवरएक्टिंग की दुकान' वहीं दूसरे ने लिखा, 'ऐसी चोट तो हमें अक्सर लग जाती है' वहीं एक ने लिखा, 'इतना कट तो हर हफ्ते किचन में काम करते वक्त लग जाती है.'