menu-icon
India Daily

Urvashi Rautela Birthday: जब उर्वशी रौतेला ने बर्थडे पर काटा था 24 कैरेट सोने का केक, बन-ठन कर सेलिब्रेशन में पहुंचे थे हनी सिंह

Urvashi Rautela Birthday: साल 2024 में उर्वशी रौतेला ने अपने जन्मदिन पर 24 कैरेट सोने का अनोखा केक काटा था. उन्होंने इससे जुड़े फोटो भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था. इस पर ने नेटिजेंस ने भी कुछ मजेदार प्रतिक्रियाएं दी थी. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Urvashi Rautela Birthday
Courtesy: Instagram

Urvashi Rautela Cuts 24 Carat Gold Cake: उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके अलावा, वह कई अन्य फिल्मों में भी नजर आईं जैसे सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट स्टोरी 4 और पागलपंती. जानकारी के लिए बता दें, उर्वशी ने 2015 में मिस डीवा यूनिवर्स का खिताब जीता था. आज, 25 फरवरी को उर्वशी रौतेला 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में पिछले साल का बर्थडे सेलिब्रेशन चर्चा में फिर से बना हुआ है. 

पीछले साल उर्वशी ने 24 कैरेट सोने का केक' काटा था. उन्होंने हनी सिंह के साथ लव डोज 2 के सेट पर अपना 30वां जन्मदिन मनाया था. एक्ट्रेस ने अपने IG हैंडल पर उर्वशी रौतेला ने लव डोज 2 के सेट पर अपने जन्मदिन के जश्न की कई तस्वीरें पोस्ट की. एक्ट्रेस फोटो में  एक स्ट्रैपी लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई हैं जिसमें वह बहुत खूबसूरत दिख रही हैं, जो एक थाई-हाई स्लिट के साथ आई थी. 

उर्वशी रौतेला ने पहनी खूबसूरत ड्रेस 

उर्वशी रौतेला ने अपनी ड्रेस को पर्ल चोकर, पर्ल से सजे ब्रेसलेट और स्टोन-स्टडेड इयररिंग्स के साथ कैरी किया था. डार्क आई शैडो, ब्लश्ड चीक्स, ग्लॉसी लिप्स और कर्ली ओपन ट्र्रेस सहित मेकअप के ग्लैमरस टच ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए. फोटो में आप हनी सिंह को भी देख सकते हैं, जिन्होंने एक चमकदार ब्लैक शर्ट और मैचिंग पैंट पहनी हुई थी. 

3 टायर का आलीशान केक

इसके अलावा, टेबल पर रखे 3 टायर के केक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. फोटो में बर्थडे गर्ल उर्वशी पिछले साल उर्वशी द्वारा शेयर किए गए फोटो में 24 कैरेट सोने के केक को ठीक से देख सकते हैं. 3 टायर का केक पूरी तरह से शाही था और इसके ऊपर और नीचे गोल्डन फ्लोरल आइसिंग लगी हुई थी.

नेटिजेंस ने किया रिएक्ट

पिछले जन्मदिन पर जैसे ही एक्ट्रेस ने फोटो पोस्ट की नेटिजेंस ने कमेंट सेक्शन में अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देने लगे थे. फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, '24 कैरेट असली सोने का केक काटने वाली भारत की पहली महिला'. दूसरे यूजर ने कहा, 'ये केक भी सोने का है दोस्तो'. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, 'तो आपके पेट में तो सोना ही सोना होगा ना.'