menu-icon
India Daily

उर्फी जावेद ने रणवीर इलाहाबादिया का किया समर्थन, कहा- 'जेल नहीं होनी चाहिए'

रणवीर इलाहाबादिया के एक टीवी शो में माता-पिता के बारे में की गई अभद्र टिप्पणी के बाद विवाद खड़ा हो गया है. इस शो के निर्माता समय रैना की भी आलोचना हो रही है. अब इस मामले में उर्फी जावेद ने अपनी राय दी है, जिसमें उन्होंने अपने दोस्तों का बचाव किया है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
urfi javed on beer biceps
Courtesy: pinterest

Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर इलाहाबादिया के इंडियाज गॉट लेटेंट शो में पेरेंट्स पर की गई भद्दी टिप्पणी के बाद उनका नाम विवादों में आ गया है.इस शो को बनाने वाले कॉमेडियन समय रैना पर भी आलोचनाएं हो रही हैं.अब इस पूरे मामले पर उर्फी जावेद का रिएक्शन सामने आया है, जिन्होंने अपने दोस्तों के बचाव में अपनी बात रखी है.

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में हुआ विवाद

समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में कई बार आपत्तिजनक और फूहड़ टिप्पणियां की जाती रही हैं, जो सोशल मीडिया पर सवालों का कारण बनी हैं.इस बार रणवीर इलाहाबादिया द्वारा किए गए अश्लील सवालों ने विवाद को और बढ़ा दिया.इसके बाद समय रैना, रणवीर और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस मामले में उन्हें जेल की सजा भी हो सकती है.

उर्फी जावेद ने जेल की मांग को किया नकारा

उर्फी जावेद ने इस मामले में अपनी राय साझा करते हुए कहा कि भले ही शो में आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं, लेकिन किसी को जेल भेजना सही नहीं होगा.उन्होंने लिखा, "अगर आपको किसी के बयान या व्यवहार से समस्या है, तो क्या इसका मतलब है कि हमें उन्हें जेल भेजने की मांग करनी चाहिए? मुझे लगता है कि उनके बयान गलत थे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें जेल में डाल देना चाहिए."

उर्फी ने यह भी बताया कि वे समय रैना की दोस्त हैं और उनके समर्थन में खड़ी हैं.हालांकि, उर्फी ने स्वीकार किया कि शो में कुछ टिप्पणियां आपत्तिजनक थीं, लेकिन जेल की सजा देने की बात को उन्होंने गलत बताया.

उर्फी का शो में पहले भी था विवाद

उर्फी जावेद खुद इंडियाज गॉट लेटेंट शो का हिस्सा रह चुकी हैं.एक एपिसोड में उर्फी को मेहमान जज के रूप में बुलाया गया था, जहां कुछ कंटेस्टेंट्स ने उनके बारे में भद्दे कमेंट किए थे.इससे नाराज होकर उर्फी शो बीच में छोड़कर चली गई थीं, लेकिन बाद में समय रैना के समझाने पर उन्होंने सभी को माफ कर दिया था.

उर्फी जावेद का मानना है कि भले ही शो के कंटेंट और टिप्पणियों ने विवाद खड़ा किया हो, लेकिन किसी को जेल भेजने की मांग सही नहीं है.उनका यह बयान रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के बचाव में है, जो इस विवाद में फंसे हुए हैं.