दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए हमारे देश में कई कड़े कानून बनाए गए हैं, लेकिन बावजूद इसके यह सामाजिक बुराई आज भी जारी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चैट वायरल हो रही है, जो दहेज की अनैतिक मांग को लेकर बेहद चौंकाने वाला है. यह मामला एक UPSC एस्पिरेंट से जुड़ा हुआ है, जिसने अपनी शादी को लेकर दहेज की ऐसी डिमांड की कि हर कोई हैरान रह गया.
चैट का वायरल होना और मामला तूल पकड़ना
वायरल हो रही चैट में एक लड़का, जो UPSC की तैयारी कर रहा है, अपने होने वाले ससुर से मिली हुई गिफ्ट की चीजों से इतने नाखुश हो गया कि उसने शादी को ही कैंसिल कर दिया. लड़के का कहना था कि उसके होने वाले ससुर ने उसे गिफ्ट के रूप में जो सामान भेजा है, वह उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वह इसके लिए अपनी होने वाली दुल्हन से शिकायत करने लगा. लड़के ने साफ शब्दों में कहा कि इससे अच्छा था कि कुछ भेजा ही न जाता.
लड़की ने इसका विरोध करते हुए कहा कि, "मेरे पिता जी ने जो चीजें भेजी हैं, वह एक गिफ्ट है और इस तरह से आप उसका अपमान कर रहे हैं." इसके बाद लड़के ने गुस्से में आकर कहा, "तुम मेरा नंबर डिलीट कर दो, अब इस शादी को कैंसिल कर रहा हूं."
10 days before my cousin's wedding
byu/Odd_Chocolate_4257 inindiasocial
सामाजिक मीडिया पर प्रतिक्रिया
यह चैट सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो गई. इसे रेडिट पर पोस्ट किया गया, जहां यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, "अच्छा होगा अगर लड़की इस शादी को मना कर दे और लड़के के खिलाफ पुलिस में कंप्लेन कर दे." वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "इस तरह से दहेज की डिमांड करना पूरी तरह से गलत है." एक अन्य यूजर ने तो यहां तक कहा, "यह दूल्हा कितना ज्यादा लालची है!"
यह घटना यह साबित करती है कि दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए और जागरूकता फैलाने की कितनी आवश्यकता है. यह भी दिखाता है कि आज भी कुछ लोग शादी को लेकर गिफ्ट और दहेज को लेकर अपनी स्वार्थी इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश करते हैं, जो समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है.