कास्टिंग काउच के बाद मैंने खुद को 7 दिनों तक कमरे में बंद कर लिया...एक्ट्रेस ने खोली डायरेक्टर की पोल

एक्ट्रेस उपासना सिंह, जिन्हें 'जुड़वा,' 'मैं प्रेम की दीवानी हूं,' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए पहचाना जाता है, ने हाल ही में कास्टिंग काउच से जुड़े अपने अनुभव को साझा किया.

Social Media

Upasana Singh: बॉलीवुड और टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस उपासना सिंह, जिन्हें 'जुड़वा,' 'मैं प्रेम की दीवानी हूं,' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए पहचाना जाता है, ने हाल ही में कास्टिंग काउच से जुड़े अपने अनुभव को साझा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे एक साउथ फिल्म डायरेक्टर, जो उम्र में उनके पिता के समान था, ने उन्हें असहज स्थिति में डाल दिया. इस घटना ने उनके जीवन और करियर को गहराई से प्रभावित किया.

अपने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान उपासना ने बताया, 'एक साउथ फिल्म डायरेक्टर ने मुझे अनिल कपूर के साथ एक फिल्म के लिए साइन किया था. मैं हमेशा अपनी मां या बहन के साथ उनके ऑफिस जाती थी. एक दिन, उन्होंने पूछा कि मैं हर बार किसी को क्यों साथ लाती हूं. फिर उन्होंने मुझे रात के 11:30 बजे ‘सिटिंग’ के लिए मुंबई के एक होटल में बुलाया. जब मैंने कहा कि मैं अगले दिन आऊंगी, तो उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं ‘सिटिंग’ का मतलब नहीं समझ रही.'

कास्टिंग काउच का शिकार हुई उपासना

यह बातचीत उपासना के लिए असहज और परेशान करने वाली थी. उन्होंने कहा, 'रातभर मैं सो नहीं पाई. अगले दिन, गुस्से में, मैं उनके ऑफिस गई. वहां उनकी एक मीटिंग चल रही थी. मैंने सभी के सामने उन्हें पंजाबी में गालियां दीं और उन्हें खरी-खोटी सुनाई. लेकिन जब मैं बाहर निकली, तो मुझे अहसास हुआ कि मैंने बहुत से लोगों को इस फिल्म के बारे में बताया था. मैं फुटपाथ पर चलते हुए रोती रही.'

इस घटना के बाद, उपासना सात दिनों तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकलीं. उन्होंने बताया, 'मैं लगातार रोती रही और सोचती रही कि अब मैं लोगों को क्या बताऊंगी. लेकिन उन सात दिनों ने मुझे मानसिक रूप से मजबूत बना दिया. मैंने फैसला किया कि मैं फिल्म इंडस्ट्री नहीं छोड़ूंगी.'

उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए कहा, मेरी मां ने मेरे लिए बहुत मेहनत की. मैंने उनके बारे में सोचा और ठान लिया कि इस कठिन परिस्थिति से बाहर निकलूंगी.

उपासना सिंह का करियर

उपासना सिंह ने अपने बहुआयामी अभिनय से बॉलीवुड, टेलीविजन और पंजाबी सिनेमा में खास पहचान बनाई है. सलमान खान के साथ 'जुड़वा' (1997) और 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' (2003) में उनके किरदार को काफी सराहना मिली. इसके अलावा, वह 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में अपने कॉमिक अंदाज से घर-घर में लोकप्रिय हो गईं.

पंजाबी फिल्मों में भी उन्होंने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. उनकी यह कहानी उनके साहस और संघर्ष की मिसाल है, जो आज के समय में कई युवा कलाकारों के लिए प्रेरणा बन सकती है.