menu-icon
India Daily

Uorfi Javed: उर्फी जावेद ने तलाक के बाद क्यों दिया था धनश्री वर्मा का साथ? किया होश उड़ाने वाला खुलासा

Uorfi Javed: उर्फी जावेद अकसर अपने आउटफिट को लेकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ तलाक की अफवाहों के बीच उनका साथ देने के लिए कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने उनका धन्यवाद किया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Uorfi Javed
Courtesy: Social Media

Uorfi Javed: एक्ट्रेस और फैशनिस्टा उर्फी जावेद अकसर अपने आउटफिट को लेकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ तलाक की अफवाहों के बीच उनका साथ देने के लिए कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने उनका धन्यवाद किया है. बता दें कि जनवरी 2024 में उर्फी ने अलगाव के मामलों में महिलाओं को अनुचित तरीके से निशाना बनाए जाने की बात कही थी. हालांकि, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में किसी का जिक्र नहीं किया था.

अपने एक पॉडकास्ट के दौरान, जब होस्ट ने युजवेंद्र और धनश्री से जुड़े विवाद को उठाया, जिसमें कोरियोग्राफर को ऑनलाइन काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा था, तो उर्फी ने अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात की.

युजवेंद्र और धनश्री के तलाक पर उर्फी

युजवेंद्र और धनश्री के तलाक पर खुलकर बात करते हुए उर्फी ने खुलासा किया, 'मैंने उनके समर्थन में एक स्टोरी पोस्ट की थी क्योंकि मुझे लगा कि उनके साथ बहुत गलत व्यवहार किया जा रहा है. वह मेरे पास पहुंची और सपोर्ट के लिए मुझे धन्यवाद दिया, क्योंकि वह बहुत मुश्किल समय से गुज़र रही थी.' 

उस समय, उर्फी ने उन लोगों की आलोचना की थी जो अलगाव के लिए केवल 'महिलाओं' को दोषी ठहराते हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो फिर से पोस्ट किया जिसमें दावा किया गया था कि धनश्री ने चहल की ज़िंदगी 'बर्बाद' कर दी. इस पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'हर बार जब कोई क्रिकेटर अलग होता है या तलाक लेता है, तो महिला को चारों ओर से कोसा जाता है, क्योंकि हमारे दिमाग में हमारा क्रिकेटर ही हमारा हीरो होता है. हममें से किसी को भी नहीं पता कि दोनों के बीच या नताशा और हार्दिक के मामले में क्या हुआ था, लेकिन निश्चित रूप से महिला ही दोषी है.' धनश्री का सपोर्ट करते हुए उन्होंने कहा, 'ओह और वह समय मत भूलना जब अनुष्का को विराट के खराब प्रदर्शन के लिए दोषी ठहराया गया था. याद है? तो हमेशा महिला को ही पुरुष के काम के लिए दोषी ठहराया जाता है? ये पूरी तरह से काम करने वाले दिमाग वाले वयस्क पुरुष हैं जो जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं.'

युजवेंद्र और धनश्री का तलाक

हालांकि न तो धनश्री और न ही चहल ने अभी तक अपने तलाक की खबरों की पुष्टि की है. दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक-दूसरे के साथ तस्वीरें भी हटा दी हैं. ऐसी अफवाहें भी उड़ी थीं कि चहल आरजे महावश के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, 10 जनवरी को उन्होंने स्पष्ट किया कि वह क्रिकेटर को डेट नहीं कर रही हैं.