एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया था और अब दीपिका की बेटी 21 दिन की हो गई हैं. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 8 सितंबर को अपनी लाडली का स्वागत किया था. बेटी के जन्म के बाद से दीपिका और रणवीर दोनों ही अपनी बच्ची का ख्याल रखने में बिजी चल रहे हैं. दीपिका फिलहाल अपनी बेटी को पूरा समय दे रही हैं.
अब इस बीच दीपिका पादुकोण की मम्मी यानी उज्जला पादुकोण ने अपनी नातिन की सेहत के बारे में जानकारी दी है. दरअसल, अभी हाल ही में दीपिका पादुकोण की मां और बहन दोनों डिनर करने के लिए रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए. इस दौरान पैपराजी ने उज्जला और अनीषा पादुकोण को अपने कैमरे में कैद किया और उनसे दीपिका की बेटी की सेहत के बारे में पूछा.
पैपराजी के सवाल को सुनकर तुरंत उज्जला ने कहा कि वो ठीक हैं. इसके बाद दोनों थैंक्यू कहकर अपनी कार में बैठ गए. फैंस दीपिका पादुकोण की बेटी की झलक पाने के लिए काफी इंतजार कर रहे हैं. अब दीपिका और रणवीर कब अपनी लाडली की झलक दिखाएंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. तब तक फैंस की एक्साइटमेंट कम नहीं हो रही है.
आपको बता दें कि जब दीपिका पादुकोण ने बेबी गर्ल को जन्म दिया था तो उनका पूरा परिवार खुशी से झूमने लगा था और वह घर की लाडली से मिलने भी नहीं गए थे. फैंस दीपिका और रणवीर सिंह की बेटी का नाम जानने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं.
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द सिंघम अगेन में दिखने वाली हैं जिसको रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट की है.