Udit Narayan: जाने माने सिंगर उदित नारायण हाल ही में एक वायरल वीडियो के कारण विवादों में घिर गए थे, जिसमें उन्हें एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अपनी महिला फैंस को चूमते हुए देखा गया. यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. अब, इस पूरे विवाद पर पहली बार रिएक्ट करते हुए, उदित नारायण ने इसे जरूरत से ज्यादा तूल दिए जाने की बात कही और इसे एक 'अनजाना पल' करार दिया.
अपने एक इंटरव्यू में, उदित नारायण ने इस मामले पर अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा कि फैंस की दीवानगी के कारण ऐसे पल कभी-कभी सामने आ जाते हैं, लेकिन इसे जरूरत से ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए.
सिंगर ने आगे कहा कि कुछ फैंस अपनी तारीफ अलग-अलग तरीकों से व्यक्त करते हैं—कभी हाथ मिलाकर, कभी सेल्फी लेकर, तो कभी भावनाओं में बहकर. उन्होंने यह भी साफ किया कि किसी आयोजन में सुरक्षा मौजूद होने के बावजूद भीड़-भाड़ वाले माहौल में ऐसी घटनाएं हो सकती हैं.
विवाद पर बात करते हुए उदित नारायण ने इशारों-इशारों में कहा कि इस पूरे मामले के पीछे कोई छिपा हुआ मकसद हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि उनका परिवार हमेशा से साफ-सुथरी छवि का रहा है और शायद इसी वजह से कुछ लोग अनावश्यक रूप से इस घटना को बड़ा बना रहे हैं. उन्होंने अपने बेटे आदित्य नारायण का जिक्र करते हुए कहा कि वह हमेशा विवादों से दूर रहते हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग उनके परिवार को टारगेट करने की कोशिश कर रहे हैं.
उदित नारायण ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उनका 46 साल का बॉलीवुड करियर बेदाग रहा है और वे हमेशा अपने फैंस का बहुत सम्मान करते हैं. 'हम अपने दर्शकों से जुड़े रहने के लिए कई बार हाथ जोड़ते हैं, झुककर अभिवादन करते हैं, लेकिन इस तरह की घटनाओं को जरूरत से तूल दिया जा रहा है.'
यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक लाइव संगीत कार्यक्रम के दौरान, उदित नारायण को अपने सुपरहिट गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर परफॉर्म करते हुए एक महिला फैंस को चूमते हुए देखा गया. वीडियो में यह भी दिखा कि उन्होंने बाउंसर को निर्देश दिया कि वह पहले उस फैंस को उनके साथ सेल्फी लेने दे. यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिली. कई यूजर्स ने उनके व्यवहार की कड़ी आलोचना की, जबकि कुछ ने इसे सिर्फ एक 'अनजाना पल' बताया.