menu-icon
India Daily

सेल्फी लेने आई महिलाओं को चूमने लगे Udit Narayan, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख भड़के फैंस

उदित नारायण एक विवाद में घिर गए हैं. हाल ही में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज पर परफॉर्म करते हुए सेल्फी के लिए इंतजार कर रही महिला फैंस को चूमते नजर आए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Udit Narayan
Courtesy: Social Media

Udit Narayan: बॉलीवुड के दिग्गज प्लेबैक सिंगर उदित नारायण एक विवाद में घिर गए हैं. हाल ही में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज पर परफॉर्म करते हुए सेल्फी के लिए इंतजार कर रही महिला फैंस को चूमते नजर आए. यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया, और नेटिजन्स ने इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

उदित नारायण ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाते हुए मंच पर नजर आ रहे हैं, तभी वह अचानक सेल्फी के लिए खड़ी एक महिला फैंस को चूमने के लिए झुकते हैं. इसके बाद वह एक बाउंसर से कहते हैं कि पहले महिला को सेल्फी लेने दें, फिर वह उसे चूमते हैं. सिंगर की इस हरकत को देखकर दर्शक हैरान रह गए.

वायरल वीडियो पर फूटा नेटिजन्स का गुस्सा

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी आलोचना की. कुछ फैंस ने इसे सबसे खराब पल करार दिया, तो वहीं अधिकतर यूजर्स ने इसे अस्वीकार्य बताया. एक यूजर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'उदित नारायण जैसे वरिष्ठ गायक से ऐसी उम्मीद नहीं थी. बहुत शर्मनाक!', दूसरे ने कहा, 'क्या यह सच में हुआ? उदित नारायण ने सारी हदें पार कर दीं.' वहीं तीसकृरे यूजर ने गुस्से में लिखा, 'लोग आपको गाने के लिए पैसे देते हैं, न कि ऐसी हरकतें करने के लिए. यह बहुत घिनौना है!' 

कई यूजर्स ने इस घटना को 'छेड़छाड़' करार देते हुए कहा कि अगर यही हरकत कोई आम आदमी करता, तो उसे तुरंत आड़े हाथों लिया जाता, लेकिन 'उदित नारायण के लिए समाज अलग मानदंड क्यों रख रहा है?'

उदित नारायण की ओर से कोई रिएक्शन नहीं

अब तक उदित नारायण या उनकी टीम की ओर से कोई ओर से अभी तक किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं आया है. चार दशक से अधिक लंबे करियर में उदित नारायण ने बॉलीवुड को 'पापा कहते हैं', 'पहला नशा', 'दिल तो पागल है' जैसे अनगिनत सुपरहिट गाने दिए हैं. नेपाल रेडियो से अपने करियर की शुरुआत करने वाले इस दिग्गज गायक को भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया है. हालांकि, इस विवाद ने उनकी छवि पर असर डाला है और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं.