menu-icon
India Daily

'ठरकी है भाई', किसिंग कंट्रोवर्सी के बीच Udit Narayan का दूसरा वीडियो वायरल, फैन को जबरदस्ती चूमने पर भड़के यूजर्स

उदित नारायण का यह नया वायरल वीडियो एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. जहां कुछ लोग इसे उनकी मासूमियत और फैंस की दीवानगी कह रहे हैं, वहीं ज्यादातर नेटिजन्स इसे अनुचित और आपत्तिजनक व्यवहार मान रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Udit Narayan Kissing Video
Courtesy: Social Media

Udit Narayan Kissing Video: बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. कुछ दिनों पहले, उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने एक कॉन्सर्ट में महिला फैन को गालों पर किस करते नजर आए थे. लेकिन इस वीडियो में सबसे ज्यादा चर्चा उस पल की रही जब उन्होंने एक महिला फैन को सीधे होठों पर किस कर लिया. वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और आलोचना की.

अब इस बीच सिंगर का एक और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह फिर से महिला फैन को किस करते दिख रहे हैं. इस बार भी उन्होंने एक महिला फैन को होठों पर किस किया, जिससे नेटिजन्स और ज्यादा नाराज हो गए और बुरा-भला कहने लगे.

नेटिजन्स ने जमकर किया ट्रोल

उदित नारायण के इस नए वीडियो को एक X (ट्विटर) यूजर ने शेयर किया और लिखा, 'उदित नारायण का एक और वीडियो'. इस पोस्ट पर नेटिजन्स की मजेदार रिएक्शन आने लगे. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वाह! ये तो ठरकी है भाई.' दूसरे ने कमेंट किया, 'ये बहुत बेवकूफ है, ऐसी हरकतें क्यों कर रहा है?' एक नेटिजन ने इमरान हाशमी और उदित नारायण का मीम शेयर करते हुए लिखा, 'इमरान हाशमी के गॉडफादर!' 

इससे पहले, जब उनका पहला वीडियो वायरल हुआ था, तब हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उदित नारायण ने सफाई दी थी. उन्होंने कहा, 'फैंस बहुत दीवाने होते हैं. हम लोग वैसे नहीं हैं, हम अच्छे लोग हैं. कई बार लोग अपने प्यार को प्रकट करने के लिए ऐसा करते हैं. इसे लेकर इतना हंगामा क्यों करना?' उन्होंने आगे कहा,'भीड़ में बहुत सारे लोग होते हैं, हमारे साथ बॉडीगार्ड भी होते हैं. लेकिन जब फैंस को मिलने का मौका मिलता है, तो कोई हाथ चूम लेता है, कोई गले लग जाता है... ये सब दीवानगी का हिस्सा होता है. इसे इतना सीरियस नहीं लेना चाहिए.' 

फिमेल सिंगर के साथ पुराने वीडियो भी हुए वायरल

इस घटना के बाद इंटरनेट पर लोग उदित नारायण के पुराने वीडियो भी शेयर करने लगे हैं, जिनमें वह सिर्फ महिला फैंस को ही नहीं बल्कि अपनी सह-गायिकाओं को भी चूमते दिख रहे हैं. एक वायरल वीडियो में वह अलका याग्निक को गाल पर किस करते नजर आते हैं. वहीं एकऔर दूसरे वीडियो में वह श्रेया घोषाल के साथ भी ऐसा ही करते दिखे. इन सभी वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या ये सिर्फ फैंस की दीवानगी है या फिर गायक की आदत बन चुकी है?