Delhi Assembly Elections 2025 Arvind Kejriwal Narendra Modi

फीमेल फैन को लिप किस ही नहीं...श्रेया घोषाल, करिश्मा कपूर को भी सरेआम किस कर चुके हैं उदित नारायण, यहां देखें वीडियो

इंडियन आइडल इवेंट के एक वीडियो में दिखाया गया है कि उदित अलका को गाल पर किस कर रहे है, जिससे वह चौंक जाती है और वह तुरंत दूर चली जाती है. वहीं दूसरी वीडियो में अलका काफी शॉक्ड हो जाती है.

social media

Udit Narayan Kissing Row: इन दिनों मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने लाइव कॉन्सर्ट में एक फीमेल फैन को सेल्फी खिंचवाने के दौरान लिप किस कर लिया. इसके बाद से ही उदित नारायण को लोगों ने खूब ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

इन सिंगर्स को भी सरेआम किस कर चुके हैं उदित नारायण

इसके बाद से ही उदित के पुराने वीडियो वायरल होने लगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उदित नारायण ने पहली बार ऐसा नहीं किया है इससे पहले की भी कई वीडियो वायरल हो रही है जिसमें उदित ने सिंगर श्रेया घोषाल, अलका याग्निक और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को सरेआम गालों पर किस किया हुआ है. इंडियन आइडल इवेंट के एक वीडियो में दिखाया गया है कि उदित अलका को गाल पर किस कर रहे है, जिससे वह चौंक जाती है और वह तुरंत दूर चली जाती है. 

इंडियन आइडल इवेंट के एक वीडियो में दिखाया गया है कि उदित अलका को गाल पर किस कर रहे है, जिससे वह चौंक जाती है और वह तुरंत दूर चली जाती है. वहीं दूसरी वीडियो में अलका काफी शॉक्ड हो जाती है. वहीं इसके बाद भी उदित उन्हें एक अलग कार्यक्रम में फिर से किस करते हुए नजर आ रहे है.  वहीं एक वीडियो में पुरस्कार जीतने के बाद उदित ने श्रेया के गाल पर किस किया. सिंगर ने एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को भी किस किया, जो इसके बाद काफी असहज दिखाई दीं. 

उदित नारायण ने किस विवाद पर बोल दी ये बात

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में सिंगर ने कहा कि, "फैंस इतने दीवाने होते हैं ना. हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम सभ्य लोग हैं. कुछ लोग इसे प्रोत्साहित करते हैं और इसके माध्यम से अपना प्यार दिखाते हैं. उड़ाकर क्या करना है अब इस चीज को? भीड़ में बहुत सारे लोग हैं और हमारे बॉडीगार्ड भी मौजूद हैं, लेकिन फैंस को लगता है कि उन्हें मौका मिल रहा है मिलते हैं, तो कोई हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कोई हाथों को चूमता है... ये सब दीवानगी होती है, उसमें इतना ध्यान नहीं देना चाहिए.'