Udit Narayan: पॉपुलर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण पिछले कुछ समय से अपनी लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अपनी फिमेल फैंस को किस करने की वजह से लगातार सोशल मीडिया पर बने हुए हैं. हाल में सिंगर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें किसी भी तरह का पछतावा नहीं है और वह भविष्य में भारत रत्न प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं. 69 साल की सिंगर ने दिवंगत महान सिंगर लता मंगेशकर को अपना आदर्श बताया और कहा कि वह भी भारत रत्न प्राप्त करना चाहते हैं.
उसी इंटरव्यू में सिंगर को कहते सुना जा सकता है कि, 'मैंने कई फिल्मफेयर, राष्ट्रीय पुरस्कार, पद्म श्री और पद्म भूषण जीते हैं. अब मैं भारत रत्न की आकांक्षा रखता हूं, जैसे लता जी को मिला था. वह मेरी प्रेरणा थीं.'
उदित नारायण ने अपने कॉन्सर्ट विवाद पर कहा कि जो कुछ भी हुआ, वह उनके और उनके फैंस के बीच का प्यार है. सिंगर ने कहा, 'मेरे और मेरे फैंस के बीच एक गहरा और शुद्ध रिश्ता है. वायरल वीडियो में जो दिखा, वह इसी प्रेम का प्रतीक था. वे मुझे प्यार करते हैं, और मैं उनसे अधिक प्यार करता हूं.' जब सिंगर से पूछा गया कि क्या उन्हें इस घटना पर शर्मिंदगी महसूस होती है, तो उन्होंने कहा, 'बिल्कुल नहीं! मुझे शर्म क्यों महसूस होनी चाहिए? क्या आपको मेरी आवाज में पछतावा सुनाई देता है? यह कोई गुप्त या घटिया बात नहीं थी. मेरा दिल साफ है.'
WTF! what is Udit Narayan doing 😱 pic.twitter.com/Rw0azu72uY
— Abhishek (@vicharabhio) January 31, 2025
इससे पहले, एक बयान में उन्होंने इस घटना को फैंस की दीवानगी करार दिया और कहा कि इसे अनावश्यक रूप से तूल नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'फैंस बहुत दीवाने होते हैं. कोई हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ता है, कोई हाथ चूमता है… इसे इतना बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.'
इस विवाद के बाद, सोशल मीडिया पर श्रेया घोषाल और अलका याग्निक के साथ मंच पर हुए कुछ पुराने वीडियो भी वायरल हो गए, जिनमें उदित नारायण को उन्हें किस करते हुए देखा गया.
उदित नारायण की शादी दीपा गहतराज से हुई है. उनका एक बेटा आदित्य नारायण है, जो एक सिंगर और टीवी होस्ट है. उनकी पहली पत्नी रंजना नारायण थीं, जिनसे उन्होंने पहले शादी से इनकार किया था लेकिन बाद में स्वीकार कर लिया.