menu-icon
India Daily

'मैं तुझसे प्यार करता हूं, देखता हूं तुझे कौन बचाएगा', होली पर टीवी एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़, को-स्टार ने जबरन लगाया रंग

29 साल की इस एक्ट्रेस ने कई सीरियल्स में काम किया है. वर्तमान में भी वह एक एंटरटेनमेंट चैनल के साथ काम करती हैं. एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया कि होली पार्टी में कई लोग शामिल हुए थे. उसका को-स्टार भी उसमें शामिल था और वो कथित तौर पर शराब के नशे में था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
TV actress molested on Holi, co-star forcibly applied color on her

मुंबई में होली के मौके पर एक टीवी एक्ट्रेस से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में होली पार्टी का आयोजन किया गया था. तभी एक एक्टर ने मना करने के बाद भी अपनी को-एक्ट्रेस को रंग लगा दिया. एक्ट्रेस ने अब इसको लेकर पुलिस में शिकायत  दर्ज कराई है.

कई टीवी सीरियल में किया काम

29 साल की इस एक्ट्रेस ने कई सीरियल्स में काम किया है. वर्तमान में भी वह एक एंटरटेनमेंट चैनल के साथ काम करती हैं. एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया कि होली पार्टी में कई लोग शामिल हुए थे. उसका को-स्टार भी उसमें शामिल था और वो कथित तौर पर शराब के नशे में था.

एक्ट्रेस ने बताया कि मैं उसके साथ होली नहीं खेलना चाहती थी और छत पर एक स्टॉल के पीछे जाकर छिप गई लेकिन वह मेरा पीछा करते आ गया और मुझ पर रंग डालने की कोशिश की. मैंने अपना चेहरा ढक लिया लेकिन उसने जबरदस्ती पकड़कर मेरे गालों को रंग दिया.

मैं तुझसे प्यार करता हूं
एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया कि वो कहने लगा,'मैं तुझसे प्यार करता हूं, देखता हूं तुझे कौन बचाता है.' इसके बाद उसने मुझे गलत तरीके से छुआ और रंग लगाया. इसके बाद मैंने उसे धक्का देकर अपने से दूर किया.

मैं सदमे में थी
एक्ट्रेस ने कहा कि इस घटना के बाद में सदमे में थी और सीधे वॉशरूम में चली गई.  पुलिस ने  बताया कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपी से संपर्क कर उसे नोटिस भेजा गया है और पूछताछ ते लिए स्टेशन बुलाया है. आरोपी के खिलाफ मुंबई के अंबोली स्टेशन में बीएनएस की धारा 75 (1) (i) के तहत मामला  दर्ज किया गया है.