नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अभिनेत्री आज अपने ब्वॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर संग सात फेरे लेने को तैयार हैं. 19 फरवरी को दिव्या और अपूर्व की मेहंदी सेरेमनी हुईं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
Also Read
- Mamata Banerjee: ममता बनर्जी ने जारी किए आधार की जगह वैकल्पिक कार्ड, मोदी सरकार के मनसूबों पर उठाए सवाल
- Kota News: चंबल घाटी में मिली 9 दिनों से गायब 16 साल के छात्र की लाश, पिछले हफ्ते से गायब दूसरे छात्र की तलाश जारी
- Jayalalithaa gold jewellery: जयललिता के सोने के आभूषण ले जाने के लिए 6 बक्से लाएं, बेंगलुरु अदालत ने तय की तारीख
दिव्या अग्रवाल ने अपनी मेहंदी के दौरान पंजाबी लुक लिया जो कि उन पर काफी जच रहा था. एक्ट्रेस ने इस दौरान येलो कलर का लहंगा पहना और अपने हाथों में एकदम सिंपल डिजाइन की मेहंदी लगाई. मेहंदी के साथ दिव्या ने पैपराजी के सामने पोज दिया और अपनी मेहंदी को फ्लॉन्ट भी किया. दिव्या और अपूर्व की मेहंदी फंक्शन में जमकर डांस हुआ.
एक वीडियो सामने आ रहा है जहां पर दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर SHOE गेम खेलते दिख रहे हैं. इस दौरान हर किसी की नजर दिव्या अग्रवाल पर टिकी हुई है. कपल की शादी आज 20 फरवरी को होनी है और ऐसे में दोनों काफी सिंपल तरीके से अपनी शादी करेंगे.
दिव्या के वीडियो को देख जहां कुछ लोग उनको बधाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा क्या ये नशे में हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि ओवर एक्टिंग ज्यादा हो गई. एक यूजर ने लिखा ओवरएक्टिंग के 50 रुपये कटेंगे. वहीं एक ने लिखा Golddigger कितनी ज्यादा खुश है. वहीं एक ने लिखा जब 30 साल की औरत 20 साल का बनने की कोशिश करे.
आपको बता दें कि दिव्या अग्रवाल की शादी उन्हीं के घर में काफी सिंपल तरीके से होने वाली है. इसमें इनके कुछ दोस्त और करीबियों को न्यौता मिला है.