TV actor Yogesh Mahajan: हार्ट अटैक पड़ने से 44 साल की उम्र में गंवाई जान, जानें कौन थे टीवी एक्टर योगेश महाजन?
टेलीविजन और मराठी फिल्म अभिनेता योगेश महाजन का 19 जनवरी, 2025 को अचानक दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया. 'शिव शक्ति तप त्याग तांडव' में अपनी भूमिका के लिए मशहूर योगेश की हुई अचानक मौत ने फैंस को सदमे में डाल दिया है.
TV Actor Yogesh Mahajan: टीवी एक्टर योगेश महाजन का 19 जनवरी को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. इन दिनों एक्टर अपने शो शिव शक्ति तप त्याग तांडव की शूटिंग कर रहे थे. 44 साल के योगेश महाजन 19 जनवरी को अपने उमरगांव स्थित फ्लैट में मृत पाए गए. योगेश इन दिनों अपने शो शिव शक्ति तप त्याग तांडव की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन अचानक एक्टर सेट पर नहीं आए, जिससे सभी लोगों की चिंता बढ़ गई.
हार्ट अटैक पड़ने से 44 साल की उम्र में गंवाई जान
जब क्रू के लोग उनके फ्लैट में घुसे, तो उन्होंने उन्हें बेहोश पाया. योगेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. परिवार ने एक बयान जारी कर अभिनेता की मौत की पुष्टि की है. योगेश महाजन को मराठी फिल्मों जैसे मुंबईचे शहाणे और संसारची माया में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता था, जिससे उनकी प्रतिभा और करिश्मा के लिए काफी फैंस हो गए. उनके अचानक निधन ने उनके परिवार, दोस्तों और फैंस के दिलों में एक खालीपन छोड़ दिया है.
पत्नी और उनका सात साल का बेटा
बता दें कि योगेश महाजन के परिवार में उनकी पत्नी और उनका सात साल का बेटा है, जिन्हें निजी तौर पर बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. उनका अंतिम संस्कार 20 जनवरी, 2025 को मुंबई के बोरीवली पश्चिम में प्रगति हाई स्कूल के पास गोरारी-2 श्मशान घाट पर होगा.
किसान परिवार में हुआ था एक्टर का जन्म
योगेश का जन्म सितंबर 1976 में एक किसान परिवार में हुआ था. एक्टर ने अपनी मेहनत के दमपर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी. योगेश महाजन को न केवल उनके यादगार अभिनय के लिए बल्कि उनके हंसमुख अंदाज के लिए भी याद किया जाएगा. उनका जाना मनोरंजन जगत के लिए एक दुखद दिन है.
कुछ दिन पहले हुई थी अमन जायसवाल की मौत
योगेश महाजन की हुई मौत से टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों काफी दुखी माहौल है. बता दें कि इससे पहले 23 साल के टीवी एक्टर अमन जायसवाल की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी और अब योगेश महाजन के यूं अचानक चले जाने से हर कोई सदमे में है.
Also Read
- Emergency Box Office Collection Day 3: तीन दिन में 10 करोड़ के पार हुई फिल्म 'इमरजेंसी', बॉक्स ऑफिस पर बटोर लिए इतने नोट
- Yogesh Mahajan Death: दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ योगेश महाजन का निधन, फ्लैट के अंदर मिली एक्टर की लाश
- एक पराठे से काम तमाम! किया UPI पेमेंट, कैसे पकड़ा गया सैफ अली खान का हमलावर