menu-icon
India Daily

तस्वीरें लीक कर दूंगा! टीवी एक्टर चरित बलप्पा गिरफ्तार, एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न और मारपीट के लगाई आरोप

कन्नड़ के जाने माने एक्टर चरित बलप्पा को एक एक्ट्रेस के साथ यौन उत्पीड़न, मारपीट, और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.कहा जा रहा है की आरोपी ने एक्ट्रेस का मानसिक और शारीरिक रुप से शोषण किया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Charith Balappa Arrested
Courtesy: Social Media

Charith Balappa Arrested: कन्नड़ टेलीविजन के जाने माने एक्टर चरित बलप्पा को एक एक्ट्रेस की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें की एक्टर पर यौन उत्पीड़न, मारपीट, और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. यह मामला 1 नवंबर 2023 और 13 दिसंबर 2024 के बीच का है, जिसमें कहा जा रहा है की आरोपी ने एक्ट्रेस का मानसिक और शारीरिक रुप से शोषण किया है.

शिकायत में क्या हैं आरोप?

बता दें की 29 साल की एक्ट्रेस, जो तेलुगु और कन्नड़ धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं, ने बताया कि उनकी मुलाकात बलप्पा से 2017 में हुई थी. अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि बलप्पा ने उनके अच्छे स्वभाव का फायदा उठाते हुए उन पर रिलेशनशिप का दबाव डाला. आरोपी ने उन्हें शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और मना करने पर बदनाम करने की धमकी भी दी. इतना ही नहीं एक्ट्रेस का कहना है कि बलप्पा और उसके साथियों ने एक्ट्रेस के घर में घुसकर हंगामा किया और उन्हें परेशान किया. 

आरोपी ने उनसे पैसे मांगे और सोशल मीडिया पर उनकी निजी तस्वीरें लीक करने की धमकी दी. उसने व्हाट्सएप ग्रुप में उनकी तस्वीरें साझा करने की धमकी दी, जिसमें दूसरे एक्टर भी शामिल थे. इसके साथ एक्ट्रेस ने बताया की बलप्पा ने अपने राजनीतिक और पुलिस संबंधों का हवाला देते हुए उन्हें झूठे मामलों में फंसाने और जेल भिजवाने की धमकी दी.

तलाकशुदा एक्टर पर गंभीर आरोप

एक्ट्रेस ने बताया कि बलप्पा ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और मारपीट भी की. उन्होंने यह भी दावा किया कि बलप्पा ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. एक्ट्रेस की शिकायत के आधार पर राजराजेश्वरी नगर पुलिस स्टेशन में बलप्पा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. एक्टर पर स्वेच्छा से चोट पहुंचाना, जबरन वसूली, आपराधिक धमकी, यौन उत्पीड़न और शांति भंग करने के इरादे से अपमान जैसे कई दूसरी धाराएं लगाई गई हैं.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. चरित बलप्पा कन्नड़ धारावाहिक 'मुद्दुलक्ष्मी' में अपनी किरदार के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, इन गंभीर आरोपों के चलते उनकी छवि और करियर पर बड़ा असर पड़ सकता है.