menu-icon
India Daily

TRP Report Week 8: अनुपमा से छीना नंबर वन का ताज, इस शो ने मारी बाजी, यहां देखें इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट

आठवें हफ़्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है और कई शो टॉप 5 में शामिल हैं. हालांकि रूपाली गांगुली का सीरियल टॉप 5 में शामिल नहीं हो पाया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
TRP Report Week 8
Courtesy: social media

TRP Report Week 8: गुरुवार को आठवें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है. पिछले कुछ हफ़्तों में टीआरपी रिपोर्ट में काफ़ी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. आठवें हफ़्ते की रिपोर्ट आ गई है और फिर से रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. रूपाली गांगुली का टीवी शो अनुपमा ने अपना शीर्ष स्थान खो दिया है. गुम है किसी के प्यार में, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ़, लाफ्टर शेफ़्स - एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड और अन्य शो भी बढ़त दिखाने में विफल रहे हैं. 

अनुपमा से छीना नंबर वन का ताज

कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा का शो उड़ने की आशा इस हफ़्ते टीआरपी चार्ट पर छा रहा है. इसने रूपाली गांगुली के शो अनुपमा को पछाड़ दिया है. इस हफ़्ते शो की टीआरपी रेटिंग 2.3 रही. सायली और सचिन के किरदार दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे हुए हैं.

अनुपमा

टीवी सीरियल अनुपमा टीआरपी में बढ़त दिखाने में विफल रहा है. यह 2.2 की रेटिंग के साथ स्थिर बना हुआ है. प्रेम और राही की शादी के इर्द-गिर्द सभी ड्रामे के बावजूद, अनुपमा अपनी टीआरपी रेटिंग में बहुत ज़्यादा बढ़त नहीं देख पा रही है।.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इस हफ़्ते तीसरे स्थान पर है. इसे पिछले हफ़्ते की तरह ही 2.1 की टीआरपी रेटिंग मिली है. शिवानी के बड़े खुलासे और अरमान-कावेरी के बीच लड़ाई ने पिछले हफ़्ते शो को बढ़िया टीआरपी हासिल करने में मदद नहीं की है.

एडवोकेट अंजलि अवस्थी

श्रीतामा मित्रा और अंकित रायजादा अभिनीत इस धारावाहिक ने टीआरपी चार्ट पर चौथा स्थान प्राप्त किया है. इस सप्ताह इसने 2.0 की रेटिंग दर्ज की है. यह शो पिछले कुछ सप्ताहों से टीआरपी चार्ट में शीर्ष पांच में बना हुआ है.

जादू तेरी नज़र

ज़ैन इबाद खान और ख़ुशी दुबे अभिनीत यह धारावाहिक डायन और उससे भी बढ़कर है. यह 1.9 की रेटिंग के साथ टीआरपी चार्ट में पांचवें स्थान पर है.

इन शो ने बनाई टॉप 10 में जगह

रिपोर्ट के अनुसार इन पांच शो के अलावा, झनक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, मंगल लक्ष्मी, शिव शक्ति तर्पण त्याग तांडव और अन्य शो टीआरपी चार्ट में शीर्ष 10 में हैं. लाफ्टर शेफ़्स एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड को 1.4 की कम रेटिंग मिली है. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ़ को 0.5 की कम रेटिंग मिली है.