TRP Report Week 5: हर हफ्ते टीआरपी चार्ट सभी टॉप शोज का रिपोर्ट कार्ड लेकर आता है. अनुपमा, उड़ने की आशा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, झनक और कई शो लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल के दिनों में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ और लाफ्टर शेफ्स - अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट जैसे रियलिटी टीवी शो ने भी दर्शकों का काफी ध्यान आकर्षित किया है. चलिए पांचवें हफ्ते में टीआरपी चार्ट पर एक नजर डालते है.
अनुपमा
रूपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' फिर से नंबर वन पर आ गया है. इस सप्ताह इसने 2.2 मिलियन इंप्रेशन प्राप्त किए. ऐसा लग रहा है कि कोठारी परिवार के आसपास का ड्रामा शो की गिरती टीआरपी को आवश्यक बढ़ावा देने में कामयाब रहा है.
उड़ने की आशा
कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो कुछ हफ्तों तक टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहा. लेकिन अब यह खिसक कर दूसरे स्थान पर आ गया है. यह अनुपमा से थोड़ा पीछे है क्योंकि इसे 2.1 मिलियन इंप्रेशन की रेटिंग मिली है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला का शो इस हफ्ते तीसरे स्थान पर है. टीआरपी चार्ट पर इसे 2.0 की रेटिंग मिली है. फिलहाल, पोद्दार और गोयनका अभीर और चारू की शादी में व्यस्त हैं. अरमान और अभिरा फैमिली ड्रामा में व्यस्त हैं और अपनी लव लाइफ पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं.
झनक
हिबा नवाब और कृशाल आहूजा के शो झनक में एक बार फिर से ग्रोथ देखने को मिली है. इसने पांच टीवी शो की सूची में फिर से प्रवेश किया है और 1.9 मिलियन इंप्रेशन के साथ चौथा स्थान हासिल किया है.
मंगल लक्ष्मी
दीपिका सिंह का शो मंगल लक्ष्मी भी टॉप फाइव में शामिल हो गया है. इसे 1.9 मिलियन इंप्रेशन की रेटिंग मिली है और यह झनक को कड़ी टक्कर दे रहा है.
आश्चर्य की बात है या नहीं सेलिब्रिटी मास्टरशेफ और लाफ्टर शेफ्स जैसे शो टीआरपी चार्ट पर गति नहीं पकड़ पा रहे हैं. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जिसमें तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, दीपिका कक्कड़ और अन्य जैसे कई स्टार्स के नाम हैं, अभी भी संघर्ष कर रहा है. सप्ताह 5 में, टीवी न्यूज़ पर राज करने के बावजूद इसे टीआरपी चार्ट पर केवल 0.6 मिलियन इंप्रेशन मिले है. इसी के साथ लाफ्टर शेफ्स - फन अनलिमिटेड ने 1.6 की रेटिंग दर्ज की है.
हालांकि इस हफ्ते सबसे बड़ा झटका 'गुम है किसी के प्यार में' को लगा है. लॉन्च के बाद से शो की टीआरपी सबसे कम रही है. इसे 1.5 की रेटिंग मिली है. साथ ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता’ को हर उम्र के दर्शक पसंद करते हैं. लेकिन इस बार शो 1.7 की रेटिंग मिली है. लिस्ट में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को आठवां नबंर मिला है.