TRP List Week 11: 'अनुपमा' के सिर फिर सजा नंबर वन का ताज, 'तारक मेहता' को लगा गहरा झटका, यहां देखें टीआरपी रिपोर्ट
एक बार फिर सीरियल्स की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. 11वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में इस बार बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. हमेशा की तरह इस बार भी 'अनुपमा' सीरियल ने नंबर वन का ताज हासिल कर लिया है. चलिए जानते हैं किस शो को कौन सी पोजिशन मिली है.

TRP List Week 11: 11वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में इस बार बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. हमेशा की तरह इस बार भी 'अनुपमा' सीरियल ने नंबर वन का ताज हासिल कर लिया है. चलिए जानते हैं किस शो को कौन सी पोजिशन मिली है. एक बार फिर से रूपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' टॉप पर रहा है. इस हफ्ते भी शो ने 2.4 की शानदार रेटिंग हासिल की है.
'अनुपमा' के सिर फिर सजा नंबर वन का ताज
शो 'अनुपमा' में नए किरदार की एंट्री के साथ दर्शकों का प्यार बना हुआ है, खासकर रणदीप राय की मोहित के रूप में एंट्री से शो में और ज्यादा ट्विस्ट देखने को मिला है.
दूसरे नंबर पर आया 'उड़ने की आशा'
पिछले हफ्ते चौथे नंबर पर रहने वाला शो 'उड़ने की आशा' इस हफ्ते मामूली बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जिसमें शो की रेटिंग 2.3 रही है.
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' और 'लाफ्टर शेफ्स 2' ने इस हफ्ते टीआरपी चार्ट के टॉप 10 में जगह बनाने में नाकामी हासिल की. गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली और करण कुंद्रा जैसे सितारे भी इस हफ्ते चार्ट में जगह बनाने में फेल साबित हुए हैं.