TRP List Week 11: 11वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में इस बार बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. हमेशा की तरह इस बार भी 'अनुपमा' सीरियल ने नंबर वन का ताज हासिल कर लिया है. चलिए जानते हैं किस शो को कौन सी पोजिशन मिली है. एक बार फिर से रूपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' टॉप पर रहा है. इस हफ्ते भी शो ने 2.4 की शानदार रेटिंग हासिल की है.
'अनुपमा' के सिर फिर सजा नंबर वन का ताज
शो 'अनुपमा' में नए किरदार की एंट्री के साथ दर्शकों का प्यार बना हुआ है, खासकर रणदीप राय की मोहित के रूप में एंट्री से शो में और ज्यादा ट्विस्ट देखने को मिला है.
दूसरे नंबर पर आया 'उड़ने की आशा'
पिछले हफ्ते चौथे नंबर पर रहने वाला शो 'उड़ने की आशा' इस हफ्ते मामूली बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जिसमें शो की रेटिंग 2.3 रही है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने भी अपनी परफॉर्मेंस में कुछ खास बदलाव नहीं देखने को मिला और 2.2 की रेटिंग के साथ यह शो तीसरे स्थान पर बना हुआ है. हालांकि शो के सरोगेसी ट्रैक ने रेटिंग में कोई खास बदलाव नहीं लाया है और दर्शकों का झुकाव वैसे का वैसा बना रहा है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लगा झटका
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो चौथे स्थान पर फिसल गया है. शो की रेटिंग 1.8 पर पहुंच गई है, जबकि पिछले हफ्ते यह 2.3 के साथ दूसरे नंबर पर था. शो के परफॉर्मेंस में भारी गिरावट देखने को मिली है.
एडवोकेट अंजलि अवस्थी और बाकी के शो की ऐसी रही हालत
पांचवें स्थान पर 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' ने 1.8 की रेटिंग के साथ जगह बनाई है. शो में श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा प्रमुख भूमिकाओं में हैं. टीआरपी चार्ट में 'मंगल लक्ष्मी' (1.8), 'जादू तेरी नज़र' (1.7), 'झनक' (1.6), 'मंगल लक्ष्मी' (1.6) और 'शिव शक्ति तप त्याग तांडव' (1.4) रेटिंग मिली है. इसके अलावा 'गुम है किसी के प्यार में' ने लीप और कास्ट चेंज के बाद 12वें स्थान पर जगह बनाई है.
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' और 'लाफ्टर शेफ्स 2' ने इस हफ्ते टीआरपी चार्ट के टॉप 10 में जगह बनाने में नाकामी हासिल की. गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली और करण कुंद्रा जैसे सितारे भी इस हफ्ते चार्ट में जगह बनाने में फेल साबित हुए हैं.