Tv TRP Report: टॉप पर 'अनुपमा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को इस शो ने पछाड़ा, देखें टॉप सीरियल्स की लिस्ट

दसवें हफ़्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है. इस हफ़्ते अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है और दूसरे में से कौन सा शो टॉप पर है, इस पर एक नजर डालते हैं.

Imran Khan claims
social media

Tv TRP Report: दसवें हफ़्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है. सीरियल्स की रैंकिंग में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं. रूपाली गांगुली का टीवी शो 'अनुपमा' अपने इंटेंस ड्रामा के साथ एक बार फिर टीआरपी चार्ट में सबसे ऊपर है. गुम है किसी के प्यार में, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ, लाफ्टर शेफ्स - एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड और अन्य शो भी दर्शकों को इप्रेंस करने में फेल हो गए है.

टॉप पर 'अनुपमा'

रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा 2.4 की रेटिंग के साथ टीआरपी चार्ट में टॉप पर है. मेकर्स अपने आने वाले एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा लगता है कि प्रेम और राही की शादी के ड्रामे ने उनके लिए बेहतरीन काम किया है.

दूसरे नंबर पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

दिलीप जोशी स्टारर तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस हफ़्ते दूसरे नंबर पर है और इसे 2.3 रेटिंग मिली है. ऐसा लगता है कि टप्पू और सोनू की शादी की कहानी कामयाब रही और इसने उन्हें नंबर दिलाए. सस्पेंस और ड्रामा दर्शकों को उनकी कहानी से बांधे रखने में कामयाब रहा है. नेटिज़ेंस जानना चाहते थे कि क्या टप्पू और सोनू की शादी होगी.

कृषाल आहूजा और हिबा नवाब स्टारर झनक ने इस लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल किया है. हाल के एपिसोड काफी दिलचस्प रहे हैं और दर्शक यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि झनक कैसा रिएक्शन देती है. शो को 1.8 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

टीआरपी चार्ट में टॉप 10 में है ये शोज

श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा अभिनीत एडवोकेट अंजलि अवस्थी ने छठा स्थान हासिल किया है. यह शुरू से ही टीआरपी चार्ट पर टॉप फाइव शो में से एक रहा है और अब यह अपना स्थान खो चुका है. इस शो को 1.7 मिलियन इम्प्रेशंस मिले हैं. टीवी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार इन शो के अलावा, मंगल लक्ष्मी, शिव शक्ति टैप त्याग तांडव और अन्य शो टीआरपी चार्ट में टॉप 10 में हैं. लाफ्टर शेफ्स एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड को 1.3 की कम रेटिंग मिली है और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को 0.5 रेटिंग मिली है. 

India Daily