menu-icon
India Daily

TRP List Week 15: टीआरपी में 'अनुपमा' को फिर लगा तगड़ा झटका, घिसी-पिटी कहानी के साथ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का भी बुरा हाल

चलिए जानते हैं कि टीआरपी में किस शो का कैसा हाल रहा है. इस हफ्ते कई शोज ने दर्शकों को खुश करने में नाकामी ही दिखाई है. आईपीएल 2025 का असर दिख रहा है. कई टीवी शोज की रेटिंग गिर गई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
TRP List Week 15
Courtesy: Twitter

TRP List Week 15: 15वें हफ्ते की बार्क टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. इस हफ्ते भी टीआरपी रिपोर्ट में आईपीएल 2025 का असर देखने को मिला है. क्योंकि सभी टीवी शो की रेटिंग में गिरावट आई है. चलिए जानते हैं कि टीआरपी में किस शो का कैसा हाल रहा है. इस हफ्ते कई शोज ने दर्शकों को खुश करने में नाकामी ही दिखाई है. आईपीएल 2025 का असर दिख रहा है. कई टीवी शोज की रेटिंग गिर गई है. गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली के सेलेब्रिटी मास्टरशेफ का फिनाले वीक भी कामयाब नहीं रहा. लाफ्टर शेफ्स 2 भी अच्छे नंबर नहीं ला पाया.

उड़ने की आशा

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर उड़ने की आशा सबसे ऊपर है. शो ने शुरू से ही सभी को इंप्रेस किया है. सचिन और सायली की जिंदगी में आए हालिया उतार-चढ़ाव देखने लायक हैं. शो को 15वें हफ्ते में 1.9 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

अनुपमा

रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा ने इस हफ्ते फिर से दूसरा स्थान हासिल किया है. शो को उड़ने की आशा से कड़ी टक्कर मिल रही है. अनु, राही की कहानी अच्छी नहीं चल रही है. राघव और आर्यन कोठारी की एंट्री भी शो को नंबर 1 पर वापस लाने में मदद नहीं कर पाई.

मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर

दीपिका सिंह का मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर इस हफ्ते भी टॉप थ्री में अपनी जगह बनाए हुए है. यह शो मंगल लक्ष्मी का ही एक हिस्सा है, लेकिन यह लक्ष्मी के जीवन पर केंद्रित है. इस शो में दीपिका सिंह, नमन शॉ और अन्य कलाकार हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है ने इस हफ्ते चौथा स्थान हासिल किया है. रोहित और शिवानी की मौत का ट्रैक शो के लिए कारगर नहीं रहा. नंबर गिरे हैं और ऐसा लगता है कि फैंस ट्विस्ट से खुश नहीं हैं. शो को 1.7 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

जादू तेरी नजर

जैन इबाद खान और खुशी दुबे स्टारर जादू तेरी नजर इस हफ्ते पांचवें स्थान पर है. यह शो दर्शकों का नया पसंदीदा शो बन गया है. सुपरनैचुरल थ्रिलर दिल जीत रहा है और सितारों के बीच की केमिस्ट्री सबसे ज्यादा चर्चित है. शो को 1.6 मिलियन इम्प्रेशंस मिले हैं. एडवोकेट अंजलि अवस्थी छठे स्थान पर हैं जबकि मंगल लक्ष्मी सातवें स्थान पर हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने इस हफ़्ते आठवां स्थान हासिल किया है. हिबा नवाब और कृषाल आहूजा की झनक नौवें स्थान पर है जबकि लाफ्टर शेफ्स 2 इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में दसवें स्थान पर है.