बीवी से परेशान शख्स ने शाहरुख खान से मांगी सलाह, जानें क्या बोले किंग खान
आज जवान फिल्म के गाने नॉन रमैया वस्तावैया का टीजर वीडियो रिलीज किया. इस टीजर को आस्क एसआरके सेशल के दौरान रिलीज किया गया.
नई दिल्ली: पठान फिल्म की सफलता के बाद शाहरुख खान के फैंन उनकी आने वाली फिल्म जवान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. बता दें कि जवान फिल्म दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन पर दिखाई जाने वाली फिल्म बन गई है.
फिल्म जवान के नॉन रमैया वस्तावैया गाने का टीजर वीडियो रिलीज
इसी बीच इस फिल्म के नए गाने नॉन रमैया वस्तावैया का टीजर वीडियो भी रिलीज किया गया है. इस टीजर को आस्क एसआरके सेशन के दौरान रिलीज किया गया.
सेशन के दौरान फैंस ने पूछे सवाल
सेशन के दौरान फैंस ने एक्टर से कई सवाल पूछे और उन्होंने बड़ी बेबाकी से इन सवालों का जवाब दिया. सेशन में एक शख्स ने उनसे ऐसा सवाल किया जो चर्चा का विषय बन गया
आस्क एसआरके सेशन के दौरान एक शख्स ने शाहरुख से पूछा कि सर मैने अपनी बीवी के साथ जवान फिल्म देने का प्लान किया है लेकिन वो हर बार लेट करा देती है. पठान के टाइम भी उसने लेट करा दिया था, कुछ टिप्स दीजिए न जिससे मैं जल्दी पहुंच जाऊं जवान देखने.
इस पर शाहरुख खान ने जवाब दिया, 'ओके दोस्तों...अब बीवी की समस्याओं से जुड़े सवाल नहीं. प्लीज. मुझसे मेरी नहीं संभलती तुम अपनी समस्या भी मुझ पर डाल रहे हो. सभी पत्नियां बिना स्टैस के जवान फिल्म देखने जाओ.'
ट्रेलर खराब हुआ तो फिल्म देखें या नहीं?
एक अन्य यूजर ने उनसे पूछा कि सर अगर ट्रेलर खराब हुआ तो फिल्म देखें या नहीं? इस पर शाहरुख खान ने उसे फटकार लगाते हुए कहा, 'भाई लाइफ में पॉजिटिविटी रख ना...सोशल मीडिया टाइप लग रहा है. नेगेटिविटी, नेटेगिटविटी. अच्छा सोच खुश रहेगा.'
बता दें कि जवान में 17 सालों बाद शाहरुख खान और अमिताभ बच्च की जोड़ी एक साथ दिखेगी.
यह भी पढ़ें: Watch: मुंबई में शाहरुख खान के बंगले के बाहर अचानक से बढ़ाई गई सुरक्षा, जानें क्या है मामला