menu-icon
India Daily

इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म 'नादानियां' का ट्रेलर आउट, रोमांस-सस्पेंस से भरपूर

इब्राहिम अली खान अपनी डेब्यू फिल्म 'नादानियां' में नजर आएंगे, जो एक सस्पेंस और लव से भरी हुई कहानी है. इस फिल्म में खुशी कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. यह रोमांस, महत्वाकांक्षा और अराजकता के तत्वों को प्रस्तुत करती है और 7 मार्च से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Ibrahim Ali Khan Debut
Courtesy: Social Media

Ibrahim Ali Khan Debut: बॉलीवुड में जल्द ही एक और स्टार किड की एंट्री होने वाली है. सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान अपनी पहली फिल्म 'नादानियां' से अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं. फिल्म में उनके साथ श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी ख़ुशी कपूर भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं. यह रोमांस, महत्वाकांक्षा और अराजकता से भरी एक दिलचस्प कहानी है, जो 7 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

इब्राहिम और खुशी की अनोखी लव स्टोरी

आपको बता दें कि फिल्म के दो मिनट लंबे ट्रेलर में इब्राहिम अर्जुन मेहता का किरदार निभा रहे हैं, जो एक महत्वाकांक्षी युवा है और कानून की पढ़ाई कर बेहतर भविष्य बनाने की योजना रखता है. वहीं, खुशी कपूर पिया जय सिंह के रोल में नजर आएंगी, जो प्यार को महत्वाकांक्षा से ऊपर रखती है, लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट है, 'पिया अर्जुन को उसका बॉयफ्रेंड बनने के लिए हर हफ़्ते 25,000 रुपये देती है. शुरुआत में यह सब एक समझौते के तहत होता है, लेकिन जैसे-जैसे दोनों की जिंदगी में भावनाएं और परिस्थितियां बदलती हैं, उनके रिश्ते में भी उतार-चढ़ाव आने लगते हैं.'

सच सामने आते ही मचती है अफरा-तफरी

बता दें कि फिल्म में दीया मिर्जा, जुगल हंसराज, सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी जैसे कलाकार माता-पिता की भूमिका में नजर आएंगे. जब अर्जुन और पिया का यह गुप्त सौदा कॉलेज और परिवार के सामने आता है, तो अराजकता मच जाती है.

शौना गौतम का निर्देशन और करण जौहर का प्रोडक्शन

वहीं फिल्म का निर्देशन शौना गौतम ने किया है, जो अपनी पहली फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा,
''नादानियां का निर्देशन मेरे लिए एक बेहद खास अनुभव रहा है. यह कहानी पहले प्यार की मासूमियत और उसकी अप्रत्याशितता को दर्शाती है. करण जौहर और धर्माटिक एंटरटेनमेंट के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा था.'' बता दें कि फिल्म का निर्माण करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने धर्माटिक एंटरटेनमेंट के तहत किया है.

'नादानियां' क्यों होगी खास?

  1. स्टार किड्स की धमाकेदार एंट्री: इब्राहिम अली खान और ख़ुशी कपूर की यह पहली फिल्म है, जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है.
  2. अनूठी प्रेम कहानी: यह केवल रोमांस नहीं, बल्कि एक गुप्त सौदे से शुरू होने वाला रिश्ता है, जो दर्शकों को नया अनुभव देगा.
  3. शानदार स्टार कास्ट: फिल्म में अनुभवी कलाकारों की मौजूदगी इसे और दिलचस्प बनाएगी.
  4. OTT पर सीधा रिलीज़: सिनेमाघरों की बजाय, यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 7 मार्च से स्ट्रीम होगी, जिससे इसे व्यापक दर्शक वर्ग मिलेगा.

हालांकि, इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की यह रोमांटिक-ड्रामा फिल्म दर्शकों को एक नई तरह की प्रेम कहानी से रूबरू कराएगी. क्या 'नादानियां' बॉलीवुड के रोमांटिक जॉनर में नया रंग भरेगी? यह देखने के लिए 7 मार्च को फिल्म देखना न भूलें.