Top 5 Anime On OTT: आजकल युवाओं के बीच एनीमे का क्रेज हद से ज्यादा देखने को मिल रहा है. अगर आप भी एनीमे के शौकीन हैं या इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं वो 5 वेब सीरीज, जिनमें रोमांस, एक्शन और रहस्य कूट-कूटकर भरा है.
यह भी पढ़ें- Parineeti Raghav Wedding Inside Photos: राघव की हुईं परिणीति.. शादी की रश्मों में बज रहा ये गाना, देखें इनसाइड फोटोज
1.डेथ नोट
अगर आप अभी एनीमे देखने की शुरुआत कर रहे हैं तो डेथ नोट आपको सबसे पहले देखना चाहिए. ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है,जिसमें 27 एपिसोड हैं. इस सीरीज में एक टीनएज लड़के की है, जिसको एक किताब (डेथ नोट) मिलती है, जिसपर अपराधियों के नाम लिखता है और उनकी मौत हो जाती है. इस पूरे प्रोसेस को वो जस्टिस का नाम देता है.
कहां देख सकते हैं- नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म
2.अटैक ऑन टाइटन
अटैक ऑन टाइटन एक एक्शन फिक्शन सीरीज है, जिसके अबतक 4 सीजन आ चुके हैं. इस वेब सीरीज की कहानी टाइटन्स को मारने और उनके बारे में जानने को लेकर है. मजे की बात ये है कि इसे एनिमे ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिल चुका है.
कहां देख सकते हैं- हुलु और क्रंचीरोल ओटीटी प्लेटफॉर्म
यह भी पढ़ें- Parineeti Raghav Reception: परिणीति के ये खास मेहमान बनेंगे रिसेप्शन की शान, जानें गेस्ट लिस्ट में कौन-कौन है शामिल
3.डेमन स्लेयर
साल 2022 में बेस्ट एनिमेशन का अवॉर्ड जीत चुकी डेमन स्लेयर के लीड कैरेक्टर का नाम कमाडो तंजीरो है. इस सीरीज में यह दिखाया गया है कि कैसे परिवार की मौत के बाद डेमन से बदला लेने के लिए कमाडो खुद डेमन स्लेयर बन जाता है.
कहां देख सकते हैं- नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म
4.जुजुत्सु कैसेन
जुजुत्सु कैसेन एक एडवेंचर और सुपरनैचुरल एनीमे है. इस सीरीज में कुल 24 एपिसोड हैं. इस सीरीज की कहानी हाई स्कूल स्टूडेंट, इतादोरी युजी पर आधारित है. बता दें कि इस एनीमे का सेकेंड सीजन साल 2023 में रिलीज होने वाला है.
कहां देख सकते हैं- नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म
यह भी पढ़ें- Period Blood Colour: रेड, ब्राउन या ब्लैक.. इन बिमारियों का संकेत देते हैं पीरियड ब्लड
5.नरूटो
नरूटो सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला एनीमे वेब शो है. इस सीरीज की कहानी एक शरारती लेकिन मेहनती लड़के पर आधारित है, जो देखते ही देखते गांव का मुखिया बन जाता है. इस शो में कुल 220 एपिसोड्स हैं. वहीं इसके अभीतक 9 सीजन आ चुके हैं.
कहां देख सकते हैं- नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म