menu-icon
India Daily

TMKOC: फैंस का इंतजार खत्म, 'तारक मेहता' शो में गारंटी के साथ होगी 'दयाबेन' की वापसी, असित मोदी ने कर दिया कंफर्म

टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की वापसी पर असित कुमार मोदी ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि दयाबेन के किरदार के लिए एक एक्ट्रेस को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है, जिनमें से एक शो में दिशा वकानी की जगह लेंगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Courtesy: social media

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नई दयाबेन को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है. पॉपुलर सिटकॉम में दयाबेन का किरदार दिशा वकानी निभा रही थीं, लेकिन कुछ साल पहले उन्होंने शो छोड़ दिया था. तब से दर्शक शो में दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच 'तारक मेहता' के इस पॉपुलर किरदार को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. 'दयाबेन' का किरदार जल्द ही शो में वापसी करेगा.

'तारक मेहता' शो में गारंटी के साथ होगी 'दयाबेन' की वापसी

शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस किरदार के लिए कुछ एक्ट्रेसेस को शॉर्टलिस्ट किया है. इसकी पुष्टि फैंस के लिए अच्छी और दुखद खबर दोनों ही तरह से आई है. असित कुमार मोदी ने शो में दयाबेन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पूरी टीम इस आइकॉनिक किरदार को शो में वापस लाने में जुटी हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि दिशा वकानी शो में वापस नहीं आ रही हैं, बल्कि कोई और एक्ट्रेस उनकी जगह लेगी.

असित मोदी ने एक बातचीत में दयाबेन के किरदार की शो में वापसी पर चुप्पी तोड़ी है.  इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में दयाबेन की वापसी जरूर होगी. लोगों का कहना है कि दया भाभी के शो छोड़ने के बाद से उन्हें शो में मजा नहीं आया.'

'कुछ एक्ट्रेसेस को शॉर्टलिस्ट किया है'

असित मोदी ने आगे कहा, 'मैंने दयाबेन के किरदार के लिए कुछ एक्ट्रेसेस को शॉर्टलिस्ट किया है और आप सभी जल्द ही उनसे मिलेंगे भी. दिशा वकानी को शो छोड़े पांच साल हो गए हैं और हम आज भी उन्हें मिस करते हैं. वह अपने साथी कलाकारों और क्रू मेंबर्स का बहुत ख्याल रखती थीं. हमारा लक्ष्य दिशा वकानी जैसा कोई खोजना है.'

दयाबेन की वापसी कब होगी?

दिशा वकानी शो में दयाबेन का किरदार निभा रही थीं, लेकिन पिछले कई सालों से वह स्क्रीन से दूर हैं और अपना पूरा समय अपने परिवार को दे रही हैं. लेकिन दिशा वकानी के फैंस आज भी उन्हें स्क्रीन पर दयाबेन के किरदार में देखने के लिए बेताब हैं. वहीं दूसरी ओर परिवार और बच्चों की जिम्मेदारियों के बीच दिशा वकानी के लिए स्क्रीन पर वापसी करना मुश्किल होता जा रहा है. काफी समय से चर्चा थी कि दिशा जल्द ही स्क्रीन पर वापसी करेंगी.