menu-icon
India Daily

Tina Datta की दादी का निधन, भावुक हुई एक्ट्रेस, पोस्ट शेयर कर बोलीं- 'मेरे दिल का एक टुकड़ा खो दिया'

टेलीविजन एक्ट्रेस टीना दत्ता ने 11 जनवरी, 2025 को अपनी दादी को खो दिया. बुधवार 15 जनवरी को, उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक भावुक नोट लिखा और अपनी दादी के जाने पर शोक व्यक्त किया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Tina Datta Grandmother Passes Away
Courtesy: Social Media

Tina Datta Grandmother Passes Away: टेलीविजन एक्ट्रेस टीना दत्ता ने 11 जनवरी, 2025 को अपनी प्यारी दादी को खो दिया. इस दुखद पल में टीना ने अपने सोशल मीडिया पर एक गहरा और भावुक संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी दादी के साथ बिताए खूबसूरत पलों को याद किया. टीना ने अपनी दादी के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'और अपने दिल का एक टुकड़ा खो दिया... कोई ऐसा व्यक्ति जो मुझे पूरे दिल से प्यार करता था. वह मेरा सुरक्षित स्थान थी, मेरी खुशी, मेरा आराम. अब न तो गंदे चुंबन होंगे, न गालों को रगड़ना और खींचना. न वह मुझे परेशान करेंगी और न मुझे नेल पॉलिश लगाने से रोकेंगी.'

उन्होंने आगे लिखा, 'अब वह मेरे लिए स्वादिष्ट मीठे व्यंजन नहीं बनाएंगी, न ही मुझसे पूछेंगी, 'कौबे आशबी?' (कब आओगी?). आज मैं जो भी आध्यात्मिक हूं, उसका सारा श्रेय अम्मा को जाता है.'

भावुक शब्दों में किया दादी को याद

टीना ने अपने नोट में अपनी दादी के व्यक्तित्व और उनके लिए अपने गहरे प्यार को खूबसूरती से व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, 'आपके बिना चीजें पहले जैसी नहीं रहेंगी. शब्द कम पड़ जाते हैं यह बताने के लिए कि आपने मेरे दिल में कितनी खास जगह बनाई. मुझे पता है कि मैं आपकी सबसे पसंदीदा थी. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, अम्मा.' 

उन्होंने अपनी दादी की प्राकृतिक सुंदरता को याद करते हुए लिखा, 'उनकी त्वचा चमकती थी. कोई मॉइस्चराइज़र नहीं, कोई लोशन नहीं, बस प्राकृतिक सुंदरता. मैं उनसे कहती थी, 'अम्मा, एकटू सुंदर कोरे दाना' (मुझे भी अपने जैसा सुंदर बनाओ).'

टीना की पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन

टीना के इस भावुक पोस्ट पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के साथी कलाकारों ने गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. कई लोगों ने उनकी दादी को श्रद्धांजलि दी और टीना को इस मुश्किल समय में मजबूती बनाए रखने की सलाह दी. टीना ने अपने नोट में यह भी बताया कि उनकी दादी ने उनके आध्यात्मिक विकास में कितनी बड़ी भूमिका निभाई. उनकी दादी ने उन्हें जीवन में शांति और संतुलन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया.