Bigg Boss 17: छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का 17वां सीजन इस समय सुर्खियों में छाया हुआ है. बिग बॉस के इस सीजन में लोगों को एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज मिल रहा है. शो के कंटेस्टेंट्स के बीच रोमांस, दोस्ती और दुश्मनी सब कुछ देखने को मिल रही है. वहीं वीकेंड के वार पर सलमान खान द्वारा शो के कंटेस्टेंट्स को डांट-फटकार लगाना भी शो के चाहने वालों को खासा पसंद आ रहा है.
इस बीच वीकेंड के वॉर की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. शो के होस्ट सलमान खान ने खुद इस बात की जानकारी दी. वीकेंड पर अब बिग बॉस 17 रात 9 बजे के बजाय 9 बजकर 30 मिनट पर प्रसारित होगा. बता दें कि यह शो कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर टेलीकास्ट होता है.
शो की टाइमिंग में हुए बदलाव को लेकर कलर्स टीवी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा कर जानकारी दी. वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'अब से हर वीकेंड देखेंगे 'बिग बॉस' आप एक नए समय पर। देखिए 'बिग बॉस 17' सोमवार-शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे, केवल कर्लस टीवी और जियो सिनेमा पर.'
Ab se harr weekend dekhenge Bigg Boss aap ek naye samay par.📺
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 27, 2023
Dekhiye #BiggBoss17, Mon-Fri 10PM & Sat-Sun 9:30PM sirf #Colors aur @JioCinema par. #BB17 #BiggBoss@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/r1ubJYXv67
'बिग बॉस 17' में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारुकी, ईशा मालवीय जैसे सितारे सुर्खियां बटोर रहे हैं. शो में अब्दु रोजिक बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने राजनीति में रखा कदम, इस पार्टी में हुईं शामिल