Tiku Talsania: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टिकू तलसानिया को शुक्रवार को ब्रेन स्ट्रोक हुआ, जिसे लेकर उनके परिवार ने शनिवार को आधिकारिक बयान जारी किया. इससे पहले सोशल मीडिया और कुछ खबरों में एक्टर को हार्ट अटैक का दावा किया जा रहा था. हालांकि उनकी पत्नी दीप्ति तलसानिया ने खबरों को साफ करते हुए कहा कि यह हार्ट अटैक नहीं, बल्कि ब्रेन स्ट्रोक था.
इसके साथ ही बता दें की 70 साल के एक्टर को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मूताबित दीप्ति ने कहा, 'उन्हें हार्ट अटैक नहीं हुआ है. वे एक फिल्म की स्क्रीनिंग देखने गए थे और रात करीब 8 बजे उनकी तबीयत खराब होने लगी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ब्रेन स्ट्रोक की पुष्टि की.'
परिवार ने एक्टर की हालत को गंभीर बताया है, लेकिन डॉक्टर्स की निगरानी में उनके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद जताई है.
टिकू तलसानिया ने अपने करियर में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उनकी बेटी शिखा तलसानिया भी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. कॉमेडी और हल्के-फुल्के किरदारों के लिए मशहूर, टिकू ने कई हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है.
उनकी कुछ यादगार फिल्मों में अंदाज अपना अपना, मैं प्रेम की दीवानी हूं, देवदास, कुली नंबर 1, धमाल, पार्टनर, फिर हेरा फेरी, हंगामा, और राजू चाचा शामिल हैं. हाल ही में वह राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी के साथ विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आए थे.
अक्टूबर 2024 में टिकू तलसानिया ने अपने करियर को लेकर खुलासा किया था कि वे इन दिनों 'थोड़े बेरोजगार' हैं और अच्छे काम की तलाश में हैं. अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था, 'अब समय बदल गया है. सही तरह की रोल मिलना मुश्किल हो गया है. मैं एक एक्टर हूं, जो काम करना चाहता है, लेकिन मुझे सही रोल का इंतजार करना पड़ रहा है.'
उन्होंने यह भी कहा था कि कोविड-19 के बाद से फिल्म इंडस्ट्री का काम करने का तरीका काफी बदल गया है. 'अब लोग ज्यादा तेज और प्रगतिशील हो गए हैं. मैं इस बदलाव का स्वागत करता हूं. हालांकि, मुझे अभी भी अच्छे अवसरों का इंतजार है.' टिकू तलसानिया ने फिल्मों के अलावा टेलीविजन पर भी अपनी छाप छोड़ी है. उनकी कॉमिक टाइमिंग और किरदारों को बखूबी निभाने की क्षमता ने उन्हें दर्शकों के बीच खूब पॉपूलर बनाया है.
एक्टर की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आने के बाद फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके लिए प्रार्थनाओं का दौर जारी है.