menu-icon
India Daily

'दिल से' की शूटिंग के दौरान बस की फर्श पर सोते थे शाहरुख खान, तिग्मांशु धुलिया ने किया खुलासा

शाहरुख खान बॉलीवुड के वो सुपरस्टार हैं जिनके झोली में कई सुपरहिट फिल्में आई हैं. इन्होंने इंडस्ट्री में अपने 30 साल दिए है और इन 30 सालों में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी दिखाई दिए. शाहरुख खान का चार्म आज भी फैंस को उनका दीवाना बना देता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
shahrukh khan
Courtesy: Instagram

शाहरुख खान बॉलीवुड के वो सुपरस्टार हैं जिनके झोली में कई सुपरहिट फिल्में आई हैं. इन्होंने इंडस्ट्री में अपने 30 साल दिए है और इन 30 सालों में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी दिखाई दिए. शाहरुख खान का चार्म आज भी फैंस को उनका दीवाना बना देता है. बॉलीवुड के किंग खान की देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. हालांकि, इतने स्टारडम के बावजूद शाहरुख खान काफी डाउन टू अर्थ हैं.

आज हम आपको किंग खान से जुड़ा एक किस्सा सुनाने वाले हैं जिसको सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. शाहरुख खान के बारे में ये बात अभिनेता-निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने बताई है.

तिग्मांशु धुलिया ने कही बात

तिग्मांशु धुलिया ने बताया कि शाहरुख खान जब दिल से की शूटिंग कर रहे थे उस वक्त सेट में एक वाक्या हुआ था. दरअसल, ‘दिल से’ के सेट पर बिताए समय को याद करते हुए, धूलिया ने बताया कि लद्दाख में जब हम इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उस वक्त, कोई वैनिटी वैन नहीं थी इसलिए शाहरुख लंच ब्रेक के दौरान बस के फर्श पर सो जाते थे.

तिग्मांशु ने कहा, “वह काफी विनम्र नेचर के हैं. मैं आपको बता भी नहीं सकता लेकिन मैंने दिल के समय उन्हें देखा, वो इतने बड़े स्टार होने के बावजूद उन्होंने कभी भी किसी स्पेशल ट्रीटमेंट या प्राइवेसी की मांग नहीं की.

Shahrukh Khan के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्द अपनी बेटी सुहाना खान के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं. फिल्म का नाम किंग है जिसमें शाहरुख खान के साथ सुहाना खान नजर आएंगी. ये फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.