menu-icon
India Daily

Tiger Shroff: शादीशुदा लड़की पर दिल हार बैठे टाइगर श्रॉफ! जानें कौन हैं एक्टर की नई गर्लफ्रेंड दीशा धानुका ?

Tiger Shroff New Gf : टाइगर श्रॉफ का नाम इस बीच दीशा धानुका (Deesha Dhanuka) नाम की लड़की से जुड़ रहा है. हालांकि अभी तक इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

auth-image
Edited By: Vaishnavi Dwivedi
Tiger Shroff: शादीशुदा लड़की पर दिल हार बैठे टाइगर श्रॉफ! जानें कौन हैं एक्टर की नई गर्लफ्रेंड दीशा धानुका ?

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)  अपने एक्शन सीन्स और शानदार डांस को लेकर फैंस के बीच पॉपुलर हैं. लेकिन इन दिनों वो अपनी लिंक-अप की अफवाहों को लेकर खबरों में बने हुए हैं.  एक्टर का नाम इस बीच दीशा धानुका (Deesha Dhanuka) नाम की लड़की से जुड़ रहा है. हालांकि अभी तक इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इनकी डेट की अफवाहों को लेकर खबरों का बाजार गर्म है.

कौन हैं दीशा ?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीशा की पहले भी शादी हो चुकी है. लेकिन उन्होंने 2018 में अपने एक्स हसबैंड से तलाक ले लिया है, जब उनकी शादी नहीं हुई थी तब उनका नाम दीशा जैन था.

tiger43
 

सोशल मीडिया अपडेट्स

दीशा का इंस्टाग्राम हैंडल निजी है लेकिन टाइगर श्रॉफ और उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ सहित इंडस्ट्री के कई प्रमुख नाम उन्हें फॉलो करते हैं. उनके 11,000 फॉलोअर्स हैं. इतना ही नहीं, टाइगर के साथ उनकी लंदन वेकेशन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में दोनों किसी फिल्म के सेट पर एक साथ नजर आ रहे हैं.

श्रॉफ परिवार को है रिश्ते की खबर ?

खबरों की मानें तो, दीशा फिलहाल एक प्रोडक्शन हाउस के लिए काम कर रही हैं. वो अब टाइगर श्रॉफ को प्रोफेशनली भी मैनेज करती हैं. कई रिपोर्ट्स से ये भी पता चला है कि दीशा उन्हें अपनी स्क्रिप्ट के बारे में सुझाव देती रहती हैं, जबकि उन्होंने उनकी लाइफ स्टाइल के साथ फिटनेस की काफी जिम्मेदारी संभाली है.

बताते चलें कि कहा ये भी जा रहा है कि दोनों के रिलेशन की जानकारी पूरे श्रॉफ परिवार को है, लेकिन जब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं होता, तब तक इसपर कुछ कहना ठीक नहीं है. 

यह भी पढ़ें :  Gadar 2: एडवांस-बुकिंग के मामले में गदर 2 ने छोड़ा इन फिल्मों को पीछे, जानें कितनी बुक हुईं टिकट्स