menu-icon
India Daily

सलमान खान के बाद टाइगर श्रॉफ को मिली जान से मारने की धमकी? झूठी खबर फैलाने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हाल ही में एक्टर टाइगर श्रॉफ को जान से मारने की फर्जी सूचना फैलाने के आरोप में मुंबई पुलिस ने पंजाब के व्यक्ति को गिरफ्तार किया, इस शख्स ने दावा था किया कि अभिनेता को मारने के लिए 2 लाख रुपये दिए गए थे. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Tiger Shroff Death Threat
Courtesy: Social Media

Tiger Shroff Death Threat:  एक्टर टाइगर श्रॉफ को जान से मारने की फर्जी सूचना फैलाने के आरोप में मुंबई पुलिस ने पंजाब के व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरोपी ने बताया कि उसे अभिनेता टाइगर श्रॉफ को मारने के लिए एक हथियार और 2 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. इस कॉल से हड़कंप मच गया और अभिनेता के नाम पर की गई धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था तुरंत एक्टिव हो गई. हालांकि तथ्यों की पुष्टि करने के बाद मुंबई पुलिस ने पाया कि मनीष कुमार ने नियंत्रण कक्ष को गलत जानकारी दी थी. 

टाइगर श्रॉफ को मिली जान से मारने की धमकी?

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी के बारे में फर्जी सूचना के बारे में मुंबई पुलिस के नियंत्रण कक्ष को सूचित करने के लिए एक 35 वर्षीय पंजाबी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने दावा किया कि एक्टर को मारने के लिए 2 लाख रुपये का भुगतान किया गया था. खार पुलिस ने कथित तौर पर झूठी सूचना फैलाने के लिए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

मूल रूप से पंजाब के रहने वाले मनीष कुमार ने सोमवार को मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया और दावा किया कि सुरक्षा कंपनी ट्रिग के कुछ लोग टाइगर को मारने की योजना बना रहे हैं. इसके अलावा आरोपी ने बताया कि उसे हत्या करने के लिए एक हथियार और 2 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. इस कॉल से हड़कंप मच गया और अभिनेता के नाम पर की गई धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था तुरंत एक्टिव हो गई.

झूठी खबर फैलाने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांच के बाद पुलिस को पता चला कि मनीष कुमार ने कंट्रोल रूम को गलत जानकारी दी थी. टीम ने आरोपी को पकड़ लिया है. यह पूरी तरह से अफवाह थी, क्योंकि सत्यापन में कहानी पूरी तरह से झूठी निकली. आरोपी टीम के साथ आ रहा है.' पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है. इस बीच यह ध्यान देने योग्य है कि नियंत्रण कक्ष को पहले भी अभिनेता सलमान खान के नाम से इसी तरह की धमकी भरे कॉल आए थे.