Tiger Shroff Birthday: कौन थी टाइगर श्रॉफ की पहली गर्लफ्रेंड? 25 साल की उम्र में दे बैठे थे दिल, खुल गई पोल!
टाइगर श्रॉफ आज 2 मार्च को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. हमेशा अपनी अनुशासन, फिटनेस और बेहतरीन स्टंट के लिए खबरो में बने एक्टर की लव लाइफ एक बंद किताब की तरह है. एक्टर ने 25 साल की उम्र में फिल्म सेट पर पहली गर्लफ्रेंड बनाई थी.
Tiger Shroff Birthday: बॉलीवुड के सुपरफिट एक्टर टाइगर श्रॉफ हमेशा अपनी अनुशासन, फिटनेस और बेहतरीन स्टंट के लिए जाने जाते हैं. जहां उनका ऑन-स्क्रीन करिश्मा उन्हें सबसे पसंदीदा सितारों में से एक बनाता है, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ एक बंद किताब की तरह हैं जो शायद ही किसी ने पढ़ी हो. जैसा कि आज 2 मार्च को बागी एक्टर अपना जन्मदिन मना रहे हैं, आइए एक बार फिर से एक खुलासे पर नजर डालते हैं जहां उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी पहली गर्लफ्रेंड उनकी पहली फिल्म के ऑडिशन के समय बनी थी जब वह बस 25 साल के थे.
कौन थी टाइगर की पहली गर्लफ्रेंड?
अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में, टाइगर ने अपनी कई अनसुने खुलासे किए थे. इसी दौरान टाइगर ने साझा किया कि उनकी किशोरावस्था के दौरान उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी और वे पूरी तरह से अपनी फिटनेस और करियर पर ध्यान केंद्रित करते थे. उन्होंने कबूल किया, 'मुझे अपनी पहली प्रेमिका तब मिली जब मैं 25 साल का था, अपनी पहली फिल्म के ऑडिशन के दौरान.' वरुण धवन बातचीत में शामिल हुए और उन्होंने बीच में ही पूछा कि क्या वह कृति सनोन थीं. हालांकि, टाइगर ने साफ किया कि वह कृति सनोन नहीं थीं. जैसे ही एक्टर ने ये कहा कि वह कृति नहीं थी उनके फैंस तुरंत कमेंट में अलग अलग एक्ट्रेस का नाम लेकर अटकलें लगाने लगे.
दिशा पटानी के साथ उड़ी रिलेशनशिप की अफवाह
टाइगर श्रॉफ ने 2014 में हीरोपंती से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने कृति सनोन के साथ काम किया था. अपने प्रेम जीवन को गुप्त रखने के बावजूद, टाइगर के बारे में लंबे समय से यह अफवाह थी कि वह अपनी बागी 2 की अपनी को-एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ रिलेशनशिप में हैं. उनके लगातार सार्वजनिक रूप से दिखने और सोशल मीडिया पर मजाक करने से अटकलों को बल मिला, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी साधे रखी. हालांकि बाद में रिपोर्टों ने सुझाव दिया कि उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है, लेकिन दोनों के ही फैंस उनकी केमिस्ट्री को पसंद करते हैं.
टाइगर श्रॉफ का वर्कफ्रंट
काम की बात करे तो कई हिट फिल्में देने वाले टाइगर श्रॉफ कई बड़े बजट की फ्लॉप फिल्मों के साथ कठिन समय का सामना कर रहे हैं. उन्हें आखिरी बार रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और कई दिग्गज सितारों के साथ देखा गया था. वह अगली बार एक्शन-थ्रिलर बागी 4 में दिखाई देंगे, जिसमें संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू हैं.
इस साल जब वह 35 साल के हो गए, तो टाइगर के फैंस न केवल उनके शानदार अभिनय का जश्न मना रहे हैं, बल्कि उनकी ईमानदारी और विनम्रता का भी जश्न मना रहे हैं.
Also Read
- 'नादानियां' के ट्रेलर से इब्राहिम अली ने जीता लोगों का दिल, सैफ और अमृता के बेटे का शर्टलेस अवतार देखने के लिए फैंस बेकरार
- ZNMD Part 2: आने वाला है 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' का सीक्वल, ऋतिक-फरहान- अभय की वायरल पोस्ट का क्या है सच?
- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जब 'बबिता जी' ने ठुकरा दिया था सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का ऑफर, जानें क्या थी वजह?