menu-icon
India Daily

आ गया Fabulous Lives of Bollywood Wives Season 3 का ट्रेलर, इस सीजन में हुई रणबीर की बहन रिद्धिमा की एंट्री

Fabulous Lives vs Bollywood Wives Season 3 Trailer: मोस्ट अवेटेड सीरीज फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3 की रिलीज बस आने ही वाली है. आज रियलिटी शो का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो ढेर सारे ड्रामा और मनोरंजन से भरपूर है. इस सीजन में कई बॉलीवुड हस्तियां दिखाई देने वाली है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Fabulous Lives vs Bollywood Wives Season 3 Trailer OUT
Courtesy: Social Media

Fabulous Lives vs Bollywood Wives Season 3 Trailer: मोस्ट अवेटेड सीरीज फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3 की रिलीज बस आने ही वाली है. आज रियलिटी शो का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो ढेर सारे ड्रामा और मनोरंजन से भरपूर है. इस सीजन में रणबीर कपूर, जिनकी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी स्क्रीन पर डेब्यू कर रही हैं, ने कहा कि वह 'इसे बिगाड़ देंगी.' वहीं अनन्या पांडे, खुशी कपूर, सैफ अली खान और कई  बॉलीवुड हस्तियाँ भी ट्रेलर में दिखाई दें रही है. 

आज, 9 अक्टूबर, 2024 को, मोस्ट अवेटेड आगामी रियलिटी शो फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स का ट्रेलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. 3 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत सैफ अली खान के इस बात से होती है जब वह कहते है की, 'मैं आपको दो शहरों की कहानी सुनाता हूँ.' रिद्धिमा कपूर साहनी, कल्याणी साहा चावला और शालिनी पासी नई जोड़ी हैं और दिल्ली की तरफ से हैं. रिद्धिमा का परिचय देते हुए, उनके भाई रणबीर कपूर कहते हैं, 'रिद्धिमा वाकई इसे बिगाड़ देंगी' ट्रेलर में मुंबई और दिल्ली के गिरोहों के बीच टकराव की झलक दिखाई गई है.

ट्रेलर में गौरी खान, करण जौहर, संजय कपूर, समीर सोनी, चंकी पांडे, ओरी, शनाया कपूर, खुशी कपूर, अनन्या पांडे, निर्वाण खान, एकता आर कपूर और नीतू कपूर भी नजर आ रहे हैं.

18 अक्टूबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम

पहले दो सीजन का नाम फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स था. वहीं अब इस सीरीज के तीसरी किस्त, फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स, 18 अक्टूबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए, फिल्म मेकर करण जौहर ने कहा, 'यह गर्म हो रहा है!! इस सीजन में मुंबई और दिल्ली के बीच शानदार मुकाबला होगा. फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स, 18 अक्टूबर को आ रहा है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.'

फैंस का रिएक्शन

जैसे ही ट्रेलर रिलीज हुआ फैंस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपनी उत्सुकता बयां करने के लिए कूद पड़े. एक ने कहा, 'यह एक दंगा होने वाला है,' दूसरे ने लिखा, 'बिल्कुल सही दोषी सुख.' तीसरे ने कहा, 'ओएमजी,' चौथे ने कहा, 'बहुत मज़ेदार लग रहा है.' एक और ने लिखा, 'बहुत ड्रामा! इसे बहुत पसंद करें!'.