menu-icon
India Daily

Bhaiyya Ji Teaser : मुंह में सिगरेट और गले में गमछा डाल आया बिहार का लाल, 'भैया जी' के टीजर ने उड़ाया गर्दा

Bhaiyya Ji Teaser : 'सिर्फ एक बंदा काफी है'की अपार सफलता के बाद डॉयरेक्टर अपूर्व सिंह की नई फिल्म 'भैया जी' गदर काटने को तैयार है. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में अभिनेता मनोज बाजपेई का दमदार लुक देखने को मिला है. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
manoj

Bhaiyya Ji Teaser : दमदार अभिनेता बिहार के लाल मनोज बाजपेई की अपकमिंग फिल्म भैया जी का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर ने आते ही सोशल मीडिया पर गदर काट दी है. टीजर में मनोज बाजपेई ने बिना कुछ बोले ही अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. टीजर रिलीज के बाद से दर्शकों को फिल्म का इंतजार है. 

अपनी दमदार फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है'से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले निदेशक अपूर्व सिंह की नई फिल्म भैया जी के टीजर ने दमदार एंट्री ली है. टीजर से ही फिल्म के हिट होने का पूरा अंदेशा लगाया जा सकता है. इस फिल्म में मनोज बाजपेई डरावना लुक आपको देखने को मिलेगा. 

मनोज मारेंगे सेन्च्युरी

इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में मनोज बाजपेई ने कहा है कि यह इंडस्ट्री में मेरी 100वीं फिल्म है. उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्हें अपनी टीम के साथ ऐसा करने का मौका मिला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'भैया जी में ऐसा किरदार निभाना था, जिसे दर्शक आसानी से भूल नहीं सकते थे. हमने किरदार और फिल्म बनाने के हर पल का आनंद लिया है और हमें यकीन है कि दर्शक हर सेकेंड का आनंद लेंगे. यह जल्द ही सामने आने वाला है.'

मेरा और मनोज सर का है ड्रीम प्रोजेक्ट 

फिल्म के डॉयरेक्ट अपूर्व सिंह ने बताया कि 'भैया जी मनोज सर और उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. मनोज सर ने भैया जी में अपनी आत्मा और दिल को भी डाल दिया है. उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी.'

जबरदस्त है टीजर का पहला सीन

टीजर  का पहला सीन काफी जबरदस्त है. इसमें कुछ एक जमीन पर घायल पड़े इंसान को मारने की बात कर रहे हैं, लेकिन जैसे ही वे उसे मारने चलते हैं वैस ही व्यक्ति जाग जाता है. जमीन पर पड़ा व्यक्ति मनोज बाजपेई हैं, जो अपने खूंखार लुक से दर्शकों के रोंगटे खड़े करने वाले एक्सप्रेशन दे रहे हैं. 

टीजर में बिहार के सीतामढ़ी का भी जिक्र है. इसमें मनोज बाजपेई गले में गमछा और मुंह में सिगरेट दबाए नजर आते हैं. उनके इस लुक को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. यह फिल्म इसी साल 24 मई को रिलीज होनी है.