menu-icon
India Daily

The Royals Release Date Out: 35 साल की भूमि पेडनेकर से इश्क लड़ाएंगे ईशान खट्टर, 'द रॉयल्स' की रिलीज डेट हुई अनाउंस

35 साल की भूमि पेडनेकर अब 29 साल के एक्टर ईशान खट्टर संग रोमांस करती हुई नजर आने वाली है. हाल ही में ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग सीरीज ‘द रॉयल्स’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Royals Release Date Out
Courtesy: social media

The Royals Release Date Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी पिछली फिल्मों में ज्यादा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. हालांकि अब एक बार फिर एक्ट्रेस पर्दे पर आने के लिए तैयार है. 35 साल की भूमि अब 29 साल के एक्टर ईशान खट्टर संग रोमांस करती हुई नजर आने वाली है. हाल ही में ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग सीरीज ‘द रॉयल्स’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है. इस पोस्टर में दोनों ही एक-दूसरे में खोए हुए नजर आ रहे है. चलिए जानते हैं कि आप इस सीरीज को कब और कहां देख सकते हैं. 

35 साल की भूमि पेडनेकर से इश्क लड़ाएंगे ईशान खट्टर

सीरीज की कहानी मोरपुर में सेट की गई है, जहां एक शाही परिवार बिना किसी धन-संपत्ति के रहता था. जब भूमि उनके जीवन में आती है तो उनका क्या होता है? शाही जीवन को ठीक करना उसका एकमात्र काम बन जाता है. लेकिन मोरपुर पैलेस के कंगाल राजकुमार को संभालना जितना कहा गया है, उससे कहीं ज़्यादा मुश्किल लगता है जब राजकुमार की शानदार दुनिया आम कुमारी के साहस से टकराती है, तो चिंगारी उड़ती है, अहंकार टकराता है और फिर इस जोड़ी के बीच रोमांस देखने को मिलता है.

 'द रॉयल्स' की रिलीज डेट हुई अनाउंस

ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग सीरीज 'द रॉयल्स' 9 मई को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर के लिए तैयार है. निर्माताओं ने एक पोस्टर के साथ तारीख की अनाउसमेंट की है. नेटफ्लिक्स ने एक पोस्टर के साथ रिलीज की तारीख की घोषणा की और लिखा, "एक जिद्दी राजकुमार एक गर्लबॉस आमकुमारी से मिलता है रॉयल मेस, या शाही प्रेम कहानी? द रॉयल्स देखें, 9 मई को, केवल नेटफ्लिक्स पर."

ट्विस्ट और शानदार केमिस्ट्री से भरपूर है फिल्म

इस सीरीज में शानदार कलाकारों की टोली है, जिसमें नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी भूमि पेडनेकर शामिल हैं, जो वर्क पोटैटो की महत्वाकांक्षी और उत्साही सीईओ सोफिया शेखर की भूमिका निभा रही हैं और अविराज सिंह, एक शानदार पार्टी प्रिंस ईशान खट्टर की भूमिका निभा रहे हैं, उनके साथ जीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया और अन्य हैं. 'द रॉयल्स' ट्विस्ट, शानदार केमिस्ट्री और 'वे करेंगे या नहीं करेंगे' से भरपूर एक रोमांटिक रोमांच का वादा करती है. 'द रॉयल्स' 9 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.