नई दिल्ली: हमारे जिंदगी में चांद शब्द का बेहद महत्व है. चाहे फिल्मी दुनिया हो या फिर आम 'चांद' (Chand) शब्द का इस्तेमाल होना लाजमी है. अगर फिल्मों की बात करें तो, चांद शब्द का यूज राइटर जरूर करते हैं, जो ज्यादातर खूबसूरती को बयां करने के लिए किया जाता है. हालांकि आज इस टॉपिक पर चर्चा करना लाजमी है क्योंकि देश के लिए आज का दिन बेहद खास है. दरअसल, आज चंद्रयान 3 की लैंडिंग होने वाली है. ऐसे खास मौके को और भी खास बनाने के लिए हम कुछ गानों का जिक्र करेंगे, जिसमें चांद का उपयोग किया गया है.
चांद छुपा बादल में
[youtube-video]https://youtu.be/2knQOXevwKE[/youtube-video]सलमान खान-ऐश्वर्या राय की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का ये गाना 'चांद छुपा बादल में शरमा के मेरी जाना' एक समय काफी फेमस हुआ था. बता दें, इस गाने को लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं.
चांद मेरा दिल चांदनी हो तुम
[youtube-video]https://youtu.be/ncmlUAz5MrM[/youtube-video]'चांद मेरा दिल चांदनी हो तुम' ये गाना 1977 की आई फिल्म 'हम किसी से कम नहीं है' का है. इस गाने को लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया था. इस गाने को लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए भी गुनगुनाते हैं.
चांद ने कुछ कहा, रात ने कुछ कहा
[youtube-video]https://youtu.be/tvxXAZo1Hlg[/youtube-video]किंग खान और करिश्मा कपूर की फिल्म 'दिल तो पागल है' का गाना 'चांद ने कुछ कहा, रात ने कुछ कहा, तू भी सुन बेखबर,' आज भी होठों पर आ जाता है .
खोया-खोया चांद, खुला आसमान
[youtube-video]https://youtu.be/MDDVLE7HV10[/youtube-video]साल 1960 में आई फिल्म 'काला बाजार' का गाना 'खोया-खोया चांद, खुला आसमान' एक समय हर किसी के जुबां पर था. हालांकि लोग आज भी इस गाने को सुनना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें : Kriti Kharbanda को होटल रूम में मिला था हिडन कैमरा, खुलासा कर किया हैरान