menu-icon
India Daily

नहीं रहे 'द कपिल शर्मा शो' फेम अतुल परचुरे, सलमान खान और अक्षय के साथ भी कर चुके हैं काम

'द कपिल शर्मा शो' में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हम सबको गुदगुदाने वाले दिग्गज एक्टर अतुल परचुरे अब इस दुनिया में नहीं रहे. इन्होंने 14 अक्टूबर को आखिरी सांस ली.

auth-image
Edited By: India Daily Live
atul parchure
Courtesy: x

'द कपिल शर्मा शो' में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हम सबको गुदगुदाने वाले दिग्गज एक्टर अतुल परचुरे अब इस दुनिया में नहीं रहे. इन्होंने 14 अक्टूबर को आखिरी सांस ली. अभिनेता की मौत कैंसर के कारण हुई है. इस बीमारी का पता अभिनेता को कुछ साल पहले ही चली थी. अभिनेता के निधन ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग अभिनेता की मौत से हैरान हैं. 

अतुल ने हिंदी के अलावा मराठी फिल्मों और टीवी शो में भी काम किया था. इन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से कई लोगों को गुदगुदाया है. अतुल परचुरे कपिल शर्मा शो में भी दिखाई दिए थे. 

इन सीरियलों में काम किया

आपको बता दें कि अभिनेता का पिछले एक साल से कैंसर का इलाज चल रहा था लेकिन कैंसर से लड़ते-लड़ते अब अभिनेता इस दुनिया से चले गए. आपको बता दें कि अतुल ने कई बेहतरीन सीरियलों में काम किया है जिसमें यम है हम, आरके लक्ष्मण की दुनिया, अली मिली गुपचिल्ली, जागो मोहन प्यारे, कॉमेडी सर्कस, चिड़ियाघर, गुटर गू जैसे बेहतरीन सीरियलों में काम किया है.

इन सब के अलावा, अतुल परचुरे ने अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ भी काम किया है. इन्होंने सलाम-ए-इश्क, पार्टनर, ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स, खट्टा मीठा और बुड्ढा होगा तेरा बाप जैसी फिल्मों में काम किया था.

अतुल परचुरे की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो अभिनेता का जन्म 30 नवंबर 1966 को मुंबई में हुआ था. अभिनेता ने सोनिया परचुरे से शादी की थी और दोनों के एक बच्चा भी है.